मुंबई. डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म आंखें (Film Aankhen) की रिलीज को 28 साल पूरे हो है। फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। वहीं, शायद कम हो लोग जानते है कि टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल रामायण बनाने वाले रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने 1968 में इसी नाम यानी आंखें नाम से एक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और माला सिन्हा (Mala Sinha) लीड रोल में थे। फिल्म उस जमाने में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। और इसी फिल्म से धर्मेंद्र से किस्मत चमकी थी। रामानंद को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। लेकिन आपको बता दें कि यह फिल्म रामानंद सागर ने पहले सुपरस्टार राज कुमार (Raaj Kumar) को ऑफर की थी। लेकिन राजकुमार को जब यह फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने रामानंद की बुरी तरह से बेइज्जती कर दी थी।