गोविंदा आ गया हीरो और रंगीला राजा जैसी कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन वह अपना खोया हुआ स्टारडम वापस लाने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा- पिछले 14-15 सालों में मैंने पैसे लगाए और करीब 16 करोड़ का नुकसान उठाया। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले। लोग मेरा करियर खत्म करना चाहते थे, जो नहीं हुआ।