आखिर ऐसा क्या हुआ था पहली फिल्म की शूटिंग में गोविंदा हो गए थे इतने ज्यादा परेशान, 35 साल बाद खोला राज

मुंबई. 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा (Govinda) इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आते है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। एक वक्त था जब यह कहा जाता था कि अगर फिल्म में गोविंदा है तो फिल्म हिट समझो। आज की बात करें तो गोविंदा को अब कम ही फिल्में ऑफर होती है लेकिन वे अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ने लोगों को मौका देने का काम कर रहे हैं। हाल ही में वे टीवी को पॉपुलर रियलिटी शो डांस दीवाने में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म इल्जाम (Film Ilzaam) से जुड़ा एक राज खोला। बता दें कि यह फिल्म 35 साल पहले 1986 में आई थी। नीचे पढ़े आखिर क्या है वो राज जो गोविंदा ने 35 साल बाद खोला...

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2021 6:44 AM IST
18
आखिर ऐसा क्या हुआ था पहली फिल्म की शूटिंग में गोविंदा हो गए थे इतने ज्यादा परेशान, 35 साल बाद खोला राज

यूं तो गोविंदा अपनी स्टाइल, एक्टिंग और पर्सनैलिटी के लिए फेमस है। लेकिन अपने करियर के शुरुआती दौर में वे काफी नर्वस फील करते थे। और जब स्क्रीन पर हीरोइन संग रोमांस करने की बात आती थी तो उनके पसीने छूट जाते थे। 

28

गोविंदा ने शो में खुलासा करते हुए बताया- जब मैं पहली फिल्म इल्जाम की शूटिंग कर रहा था तो उस वक्त मुझे एक रोमांटिक गाना शूट करना था। मेरे साथ एक्ट्रेस नीलम थी। और गाने में मुझे नीलम के साथ रोमांस करना था। और रोमांस करने के नाम पर मैं इतना घबरा गया कि मेरे पसीने छूटने लगे थे। 

38

उन्होंने बताया- मैं नीलम के साथ रोमांस वाला सीन दे ही नहीं पा रहा था। फिर कोरियोग्राफर सरोज खान मेरे पास आई और अचानक मुझे पकड़ लिया। उन्होंने मुझे पकड़कर कहा- क्या तुमने कभी किीस लड़की के साथ रोमांस नहीं किया। फिर मैंने कहा- नहीं।

48

गोविंदा ने बताया- इसके बाद सरोज जी अपनी असिस्टेंट को बुलाया और मुझे रोमांटिक स्टेप्स करने का तरीका सिखने को कहा। ऐसा करने में मुझे काफी परेशानी भी हुई, हालांकि बाद में सीन अच्छा शूट हुआ।

58

आपको बता दें कि नीलम के साथ पहली ही फिल्म में काम करने दौरान गोविंदा उनपर अपना दिल हार बैठे थे। हालांकि, उन्होंने कभी भी नीलम से अपने दिल की बात नहीं कही। 

68

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था- जब पहली बार मैंने नीलम को डायरेक्टर के ऑफिस में देखा था तो मैं उनकी दीवाना हो गया था। उनके लंबे बाल और मासूम चेहरे से मुझे प्यार हो गया था।
 

78

गोविंदा ने बताया था कि वे नीलम से शादी करना चाहते थे जबकि वे उस दौरान सुनीता को डेट कर रहे थे, जो अब उनकी पत्नी है। लेकिन नीलम के साथ उनका रिश्ता मां को मंजूर नहीं था। 

88

एक दौर था जब गोविंदा और नीलम की जोड़ी ज्यादातर फिल्मों में नजर आती थी। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया। बता दें कि नीलम लंबे समय से फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos