घमंडी बोलते थे संजय दत्त की इस हीरोइन को, 41 की उम्र में भी है कुंवारी, अब तो पहचानना हुआ मुश्किल

मुंबई. फिल्म लगान में आमिर खान (Aamir Khan) और मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) 41 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 20 जुलाई 1980 को दिल्ली में हुआ था। ग्रेसी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार की लेकिन वे अपनी सफलता को बरकरार नहीं रख पाई। कुछ हिट फिल्मों के बाद उनके हाथ ऐसी कोई फिल्म नहीं लगी जो उन्हें पॉपुरैलिटी दिला देती। और यहीं वजह रही कि उन्होंने मजबूरी में बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। ग्रेसी लंबे समय से फिल्मों से दूर है हालांकि, वे टीवी शोज में एक्टिव है। नीचे पढ़े आखिर क्यों लोग ग्रेसी सिंह को घमंडी कहने लगे थे और और 41 की उम्र में भी उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की...

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2021 7:13 AM IST
18
घमंडी बोलते थे संजय दत्त की इस हीरोइन को, 41 की उम्र में भी है कुंवारी, अब तो पहचानना हुआ मुश्किल

फिल्मों में आने से पहले ग्रेसी टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। 1997 में सीरियल अमानत में ग्रेसी ने डिंकी का किरदार निभाया था। कुछ और सीरियल में काम करने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को फिल्म लगान के लिए क्लासिकल डांस करने वाली एक एक्ट्रेस चाहिए थी, जो गांव की लड़की जैसी दिखे। ऑडीशन के लिए जब ग्रेसी सिंह पहुंचीं तो सैकड़ों लड़कियों के बीच उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया। 

28

ग्रेसी सिंह का सपना था कि एक बार कुछ ऐसा कर जाएं कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए उनका नाम हो जाएं। इसलिए जब लगान में हीरोइन बनने का मौका मिला तो वो उस रोल में इतना रम गई कि शूटिंग पके दौरान वे आसपास के लोगों से बात तक नहीं करती थी। और यहीं वजह थी कि लोग उन्हें घमंडी समझने लगे थे। 

38

ग्रेसी ने एक इंटरव्यू में कहा था मैं मेहनत कर सकती हूं, चापलूसी नहीं। फिल्म इंडस्ट्री की खेमेबाजी मुझे समझ नहीं आती। रोल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर के पास जाना, पार्टी अटैंड करना, ये सब मुझे पंसद नहीं था। मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरे पास काम आना बंद हो गया

48

फिल्मों में गुंजाइश न देखते हुए उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना लीं और दोबारा टीवी पर एंट्री कीं। उन्होंने संतोषी मां शो में लीड रोल प्ले किया। इससे उन्हें पहचान मिली। ग्रेसी सिंह ने 2009 में डांस अदादमी शुरू की थी, जहां वे डांस सिखाती है।

58

ग्रेसी ने अजय देवगन के साथ गंगाजल (2003) में काम किया लेकिन छोटा रोल होने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ। फिर वे मुन्नाभाई MBBS (2004) में दिखीं लेकिन ग्रेसी को इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके चलते उन्होंने तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता कहीं नहीं मिली।

68

ग्रेसी के पिता स्वर्ण सिंह और मां वरजिंदर सिंह चाहती थीं कि वे इंजीनियर बनें। ग्रेसी ने पढ़ाई तो की, लेकिन मॉडलिंग में आ आईं। क्लासिकल डांस में ट्रेंड ग्रेसी को उसके बाद टीवी सीरियल और फिल्मों में काम मिला।

78

बचपन से ही ग्रेसी का रुझान अध्यात्म की तरफ था। बॉलीवुड में असफलता के बाद उन्होंने ग्लैमर की इस दुनिया से दूरी बना ली थी। वे ब्रह्माकुमारी से जुड़ गई हैं । वे हर साल ब्रह्माकुमारी जाती हैं। वहां आयोजित होने वाले अध्यात्म कार्यक्रमों से जुड़ती हैं। कई बार वहां होने वाले समारोहों में भरतनाट्यम भी करती हैं।

88

ग्रेसी ने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने मुस्कान, ये है जिंदगी, चंचल, देशद्रोही, देख भाई देख, डेंजरस इश्क, कयामत ही कयामत सहित कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos