कभी पिता के साथ जूस बेचते थे गुलशन कुमार फिर ठेले पर बेची कैसेट्स और ऐसे बने करोड़ों के मालिक

मुंबई. टी-सीरिज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की आज 64वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 5 मई 1956 को दिल्ली में हुआ था। बचपन में गुलशन कुमार पिता के साथ जूस बेचने के काम करते थे। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने ठेले पर कैसेट्स बेचना शुरू कर दी। यहीं से उनके अंदर संगीत को लेकर दिलचस्पी जगी। इसके बाद उन्होंने आगे चलकर अपने व्‍यवसाय को बढ़ाया और सुपर कैसेट इंडस्‍ट्रीज के नाम से अपनी कंपनी शुरू की, जिसे टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है। आज ये कंपनी कई फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और इसको गुलशन के बेटे भूषण कुमार संभाल रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 9:48 AM IST / Updated: May 07 2020, 11:06 AM IST

19
कभी पिता के साथ जूस बेचते थे गुलशन कुमार फिर ठेले पर बेची कैसेट्स और ऐसे बने करोड़ों के मालिक

गुलशन कुमार ओरिजिनल गानों को दूसरी आवाजों में रिकॉर्ड कर कम दामों में कैसेट बेचा करते थे। जहां अन्य कंपनियों की कैसेट 28 रुपए में मिलती थी, गुलशन कुमार उसे 15 से 18 रुपए में कैसेट बेचा करते थे।

29

इस दौरान उन्होंने भक्ति गानों को भी रिकॉर्ड करना शुरू किया और वो खुद भी ये गाने गाया करते थे। 70 के दशक में गुलशन कुमार के कैसेट्स की डिमांड बढ़ती गई और वो म्यूजिक इंडस्ट्री के सफल बिजनेसमैन में शुमार हो गए। और देखते ही देखते उन्होंने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर

39

ऑडियो कैसेट्स में सफलता के बाद गुलशन कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री की ओर कदम रखा और मुंबई चले गए। इसके बाद वे म्यूजिक और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हिंदू पौराणिक कथाओं से संबंधित फिल्मों और सीरियल्स को भी प्रोड्यूस करने लगे।

49

फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने के बाद गुलशन कुमार ने अपनी कमाई का एक हिस्सा सोशल काम में खर्च किया। बता दें कि धर्म में उनकी काफी रुचि थी और वे वैष्णो देवी के भक्त हैं। उन्होंने वैष्णो देवी आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन कराया था, जो आज भी चलता है।

59

गुलशन कुमार का यह भंडारा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले भक्तों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराता है। बताया जाता है कि जब अबु सलेम ने गुलशन कुमार से जब हर महीने 5 लाख रुपए देने के लिए कहा तो गुलशन कुमार ने इनकार करते हुए कहा कि इतने रुपए देकर वो वैष्णो देवी में भंडारा कराएंगे।

69

12 अगस्त 1997 में मुंबई के अंधेरी स्थित जीतेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा के लिए गए गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। आरोप लगा कि इस हत्या में नदीम-श्रवण संगीतकार जोड़ी के नदीम सैफ का हाथ है। गौरतलब है कि गुलशन कुमार नदीम-श्रवण संगीतकार जोड़ी के संरक्षक माने जाते थे। भारत में अब्दुल रऊफ दाउद मर्चेंट को गुलशन कुमार की हत्या के आरोप में अप्रैल 2002 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

79

गुलशन कुमार की मौत के बाद महज 19 साल की उम्र में उनके बेटे भूषण कुमार ने T-Series कंपनी की कमान संभाली। भूषण ने 13 फरवरी 2005 को मॉडल और एक्ट्रेस दिव्या खोसला से जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी। दोनों का एक बेटा रूहान भी है, जिसका जन्म 11 अक्टूबर 2011 को हुआ था।

89

गुलशन कुमार की एक बेटी तुलसी कुमार प्लेबैक सिंगर और दूसरी बेटी खुशाली कुमार मॉडल और डिजाइनर हैं। तुलसी कुमार ने 22 फरवरी, 2015 को जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हान से शादी की थी। बता दें कि तुलसी कुमार बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 2006 में आई फिल्म 'चुप चुपके' के गाने 'शब-ए-फिराक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

99

भूषण कुमार सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos