ऋतिक के गाने पर बेटे को गोद में लेकर डांस कर रही थी हार्दिक की पत्नी, नन्हे पंड्या ने ऐसे दिए एक्सप्रेशन

Published : Nov 30, 2020, 05:24 PM ISTUpdated : Dec 02, 2020, 10:12 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती है। उनका एक वीडियो भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में नताशा  अपने बेटे अगस्त्य के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नताशा अपने बेटे के साथ क्यूट अंदाज में डांस करती दिख रही है। वीडियो में टीवी पर ऋतिक रोशन (hrithik roshan) और टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) की फिल्म वॉर का गाना जय जय शिव शंकर चल रहा है, जिसपर नताशा अपने बेटे के साथ डांस कर रही हैं। मां की गोद में अगस्त्य भी अलग-अलग एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं। 

PREV
18
ऋतिक के गाने पर बेटे को गोद में लेकर डांस कर रही थी हार्दिक की पत्नी, नन्हे पंड्या ने ऐसे दिए एक्सप्रेशन

नताशा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। नताशा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती। नताशा ने काफी जल्दी प्रेग्नेंसी वेट कम किया और इसका सीक्रेट भी फैंस के साथ शेयर किया था।

28

वीडियो शेयर कर नताशा ने बताया- आप में से कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने प्रेग्नेंसी के बाद वजन कैसे घटाया। मैं वो नहीं हूं, जिसने जिम या भारी भरकम ट्रेनिंग की हो। मुझे लगता है कि मैंने सिर्फ अपनी गुड जीन्स और स्वस्थ खाने पर ध्यान दिया।
 

38

हार्दिक और नताशा ने जनवरी 2020 में अचानक सगाई करके सभी को चौंका दिया था। सगाई के करीब 4 महीने बाद 31 मई को इस कपल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है और उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान भी आने वाला है।

48

फिर नताशा ने बेबी बंप की भी फोटो शेयर की थी। इसके बाद 30 जुलाई को दोनों पेरेंट्स बने। जन्म के बाद हार्दिक ने अस्पताल से अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की थी। बच्चे के जन्म के बाद से ये कपल अपने बेटे अगस्त्य की फोटो शेयर करता रहता है।

58

फिलहाल, नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ घर पर ही हैं और उनके पति हार्दिक आस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। बता दें कि नताशा प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में नजर आई थी। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कैमियो ही किया है। वे बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट भी रही है।

68

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी इस वक्त सिडनी में हैं। ऐसे में कई क्रिकेटर्स अपने परिवार से दूर हैं। हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी और बेटे अगस्त्य से नहीं मिल पा रहे हैं। उन्हें घर से गए लगभग 4 महीने का वक्त बीत चुका है। 30 नवंबर को उनका बेटा 4 महीने का हो गया। बता दें कि अगस्त्य के पैदा होने के बाद वह सिर्फ 15-20 दिन ही अपने पापा के साथ रह पाया था।

78

पंड्या ने कहा था कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं। मैंने जब घर छोड़ था तब वह 15 दिन का था। जब मैं लौटूंगा तब वह चार महीने का हो चुका होगा। मेरे लिए चीजें बदल गई हैं लेकिन यह बदलाव अच्छे के लिए हुआ है। अगस्त्य का जन्म मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है।

88

पति हार्दिक के साथ रोमांटिक मूड में नताशा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories