Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें

मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज इस बार भारत के सिर सजा। चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर एक बार फिर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया। मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। 21 साल की हरनाज ने ये ताज पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर अपने नाम किया। वैसे, आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत के लिए 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने जीता था। और उनके बाद 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) मिस यूनिवर्स बनी थी। ये तीसरा मौका है जब ये ताज हिन्दुस्तान आया है। नीचे पढ़े कैसी किया था सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने देश का नाम रोशन...

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 6:25 AM IST
19
Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें

आपको जानकर हैरानी होगी कि मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को हराया था। दरअसल, इस कॉन्टेस्ट के आखिरी में सुष्मिता सेन का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था। इस दौरान दोनों से ही कॉमन सवाल किया गया था, जिसमें सुष्मिता ने बाजी मार ली थी।

29

कॉमन सवाल में सुष्मिता और ऐश्वर्या राय से ही पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था- अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता सेन ने कहा था- 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'।

39

आपको बता दें कि सुष्मिता ने मात्र 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। मिस इंडिया प्रतियोगिता में वे ऐश्वर्या राय भारी पड़ गई थी। इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।

49

सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय दोनों ने ही 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में हुआ था। दोनों ही मिस इंडिया जीतने की मजबूत दावेदार थीं। यही नहीं सुष्मिता खुद भी मानती थीं कि ऐश्वर्या उन पर भारी पड़ रही थीं क्योंकि वे बेहद खूबसूरत हैं।

59

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ऐश्वर्या की खूबसूरती के आगे सुष्मिता ने हार मान ली थीं लेकिन फिर उनकी मां की एक सीख ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मुझे पता लगा कि ऐश्वर्या भी इसमें जा रही हैं तो मैं तो मिस यूनिवर्स का एंट्री फॉर्म वापस लेने वाली थी क्योंकि मुझे लगा कि ऐश्वर्या लंबी और खूबसूरत हैं। लेकिन मां ने ही मुझे समझाया कि अगर तुम हार कर आओगी तो मुझे स्वीकार होगा लेकिन तुम इस साल अपना मौका किसी और को दे दो ये मैं मंजूर नहीं करूंगी।

69

इस खिताब को अपने नाम करने के बाद सुष्मिता सेन को बॉलीवुड से ऑफर मिलना शुरू हो गए थे। उन्होंने फिल्म दस्तक से डेब्यू किया था। हालांकि, उनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम कर एक्टिंग से किनारा कर लिया। हालांकि, वे इन दिनों वेब सीरिज में काम कर रही है।

79

सुष्मिता सेन के बाद 2000 में लारा दत्ता ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया था। प्रतियागिता के फाइनल राउंड में पहुंची लारा से पूछा गया था- अगर इस बात पर विरोध शुरू हो जाए कि लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स नहीं बनाना चाहिए था, ऐसे में आप उन लोगों को कैसे मनाएंगी कि आप ही मिस यूनिवर्स हैं।

89

सवाल का जवाब देते हुए लारा दत्ता ने कहा था- मेरे हिसाब से मिस यूनिवर्स का ताज आपको कई प्लेटफॉम दे देता है। रोजगार के नए अवसर खुल जाते हैं। हर फील्ड में हम बेबाक होकर आगे बढ़ सकते हैं। हम इंडस्ट्री से लेकर सेना और राजनीति तक, हर जगह अपने सजेशन दे सकते हैं। 

99

इस खिताब को जीतने के बाद लारा दत्ता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ाके साथ फिल्म अंदाज से डेब्यू किया था। आज की बात करें तो अब लारा फिल्मों में कम ही दिखाई देती है। 

 

ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: स्कूल के दिनों ऐसी दिखती थी Harnaaz Sandhu, रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस

Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज

Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos