मुंबई. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) उस वक्त ज्यादा लाइमलाइट में आई थी जब उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) में एंट्री मारी थी। इस रियलिटी शो के बाद सपना की जिंदगी में कई बदलाव और उनकी लाइफस्टाइल भी सुधर गई। उनके लुक में भी कई चेंजेज नजर आए। फिर सपना दोबारा तब लाइमलाइट में जब उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की। उनका एक बेटा भी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बेटे की जिंदगी और पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की। नीचे पढ़े आखिर क्यों सपना चौधरी नहीं चाहती कि उनका लाडला लाइमलाइट में आए...
बता दें कि सपना ने बिग बॉस में शामिल होने के बाद बहुत कुछ हासिल किया। कभी पैसों की तंगी झेलने वाली सपना ने अब लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती है। उन्होंने फिल्मों में काम किया है।
28
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सपना ने अपने बेटे को लेकर बात की। उन्होंने कहा- मेरा बेटा काफी शांत स्वभाव का है और शैतानी तो बिल्कुल भी नहीं करता है। इतना ही नहीं वो मुझे अपना काम करने के दौरान डिस्टर्ब भी नहीं करता है।
38
उन्होंने बताया- जब मैं काम से बाहर होती हूं तो वो शांत रहता है और इसी वजह से मैं काफी रिलेक्स फील करती हूं। यूं तो हम रियल लाइफ में कई सारे रोल प्ले करते हैं लेकिन मदरहुड की बात ही कुछ और है। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
48
सपना ने बेटे को लेकर कहा- मेरा बेटा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले पेरेंट्स के घर पैदा हुआ है लेकिन मैं चाहती हूं कि वो लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी आराम से गुजारे। मैं चाहती हूं कि वो एक नॉर्मल जिंदगी जिए।
58
अपने लाडले का चेहरा दिखाने के सवाल पर सपना ने कहा- वो अक्टूबर में एक साल का हो जाएगा और शायद तब मैं उसकी फोटो पोस्ट कर सकती हूं और उसका नाम बता सकती हूं।
68
सपना चौधरी ने वीर साहू से गुपचुप शादी की ली और इसकी खबर कई महीनों बाद सबके सामने आई थी। दोनों की मुलाकात 2016 में एक प्रोग्राम के दौरान हुई थी। फिर कुछ दिन डेट करने के बाद दोनों ने जनवरी 2020 में शादी कर ली थी।
78
सपना ने अपनी लाइफ में काफी बुरा दौर भी देखा है। जब उनके पिता का निधन हुआ तो वे महज 18 साल की थी। पिता के जाने के बाद परिवार को संभालने की जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई थी। फिर उन्होंने स्टेज शोज करना शुरू किए।
88
बता दें कि सपना ने फिल्म वीरे की वेडिंग में आइटम नंबर किया है। वे अभय देओल की फिल्म नानू की जानू में भी काम कर चुकी है। वे लगातार अपने हरियाणवी गाने रिलीज करती रहती है।