आखिर क्यों हो गई थी इस क्रिकेटर की पत्नी की ऐसी हालत, गुजरी बुरे दौर से, खुद किए थे चौंकाने वाले खुलासे

Published : Feb 28, 2022, 10:31 AM IST

मुंबई. क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) 35 साल की हो गई है। हेजल का जन्म 28 फरवरी, 1987 को इंग्लैंड में हुआ था। महज ही कुछ ही फिल्मों में काम करने वाली हेजल बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही। फिल्मों में सााइड रोल और आइटम नंबर करने के अलावा उन्हें कभी कोई बड़ा किरदार ऑफर नहीं हुआ। उन्होंने 2016 में युवराज सिंह से शादी कर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि कुछ साल पहले हेजल ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि वो जब 22 साल की थीं तो डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी थीं, जो उनकी लाइफ का सबसे बुरा दौर था। नीचे पढ़ें हेजल कीच की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी लव स्टोरी के बारे में...

PREV
19
आखिर क्यों हो गई थी इस क्रिकेटर की पत्नी की ऐसी हालत, गुजरी बुरे दौर से, खुद किए थे चौंकाने वाले खुलासे

पत्नी हेजल कीच के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज का कोलाज शेयर किया है। उन्होंने कोलाज शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मामा भालू अकेले ज्यादा केक मत खाओ जल्द ही मिलते हैं मेरे बच्चे @hazelkeechofficial. उनके फोटो कोलाज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और हेजल को विश कर रहे हैं। 

29

आपको बता दें हेजल ने कुछ साल पहले एक फोटो शेयर कर डिप्रेशन को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था- सफर बहुत लंबा था। मैं उस दौर में डिप्रेशन से गुजर रही थी। मैं खुद को किस कदर स्‍लिम दिखाने के चक्‍कर में पूरे-पूरे दिन भूखी रहती थीं। अपने बालों को डाय करके ओपन रखती थी ताकि खुले बालों में लोगों के सामने मैं फिट दिख सकूं।

39

हेजल ने बताया था- लोगों से मैं हंसकर बात करती और मिलती थीं। सबके सामने मैं अपनी भूख और बाकी तकलीफों को छुपाकर चेहरे पर हमेशा स्माइल रखती थीं। साथ ही जोक भी करती थी ताकि कोई ये पता न लगा सके कि मेरे अंदर क्या चल रहा है। मैंने पहले कभी नहीं सोचा थीाकि मैं इस तरह भी खुश रहूंगी और हेल्दी के साथ-साथ पीसफुल लाइफ जिऊंगी।

49

युवराज सिंह और हेजल कीच की हाई प्रोफाइल शादी 30 नवंबर, 2016 को जालंधर में गुरुद्वारे में हुई थी। इसके बाद गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी हुई थी। शादी के दो फंक्शन दिल्ली में भी हुए थे। एक संगीत समारोह और फिर रिसेप्शन। 

59

वैसे, आपको बता दें कि हेजल को इम्प्रेस करने के लिए युवराज सिंह को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। सिर्फ कॉफी डेट पर ले जाने के लिए युवराज को हेजल की हां का तीन साल इंतजार करना पड़ा था।

69

युवराज की मानें तो जब भी वो हेजल से कॉफी के लिए पूछते तो हां कह देती थीं। युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉफी डेट में जाने के दिन हेजल फोन स्विच करती थीं। नाराज होकर युवराज ने हेजल का नंबर फोन से डिलीट कर दिया था। 

79

युवराज सिंह को हेजल का फेसबुक फ्रेंड बनने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। हेजल ने तीन महीने के बाद युवराज सिंह की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी। इसके बाद दोबारा दोनों की बात का सिलसिला शुरू हुआ। 

89

कुछ कॉमन फ्रेंड्स के कारण उनकी पहली डेट संभव हो सकी थी। इसके बाद दोनों लगातार मिलने लगे। हालांकि, हेजल ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी अहसास नहीं हुआ कि मैं युवराज को पसंद करने लगी हूं।

99

हेजल ने तमिल फिल्म बिल्ला से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे बॉडीगार्ड, मैक्सीमम, हीर एंड हीरो, धरम संकट में, बांके की क्रेजी बरात जैसी फिल्मों में नजर आई। वे टीवी के कॉमेडी सर्कस, झलक दिखला जा 6, बिग बॉस 7 में भी नजर आई। 

 

ये भी पढ़ें
Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस

पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों के पिता

Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया

इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

Recommended Stories