इसके बाद दोनों बातचीत करना बंद हो गई थी और कई सालों तक बात नहीं हुई। भरत की तरफ से ईशा का प्यार कभी भी कम नहीं हुआ। 10 साल तक बातचीत न होने के बाद इन दोनों की मुलाकात नियाग्रा फॉल्स पर हुई। उस समय भी भरत ने ईशा से पूछा कि वह उनका हाथ पकड़ सकते हैं? जिसके बाद ईशा ने तुरंत हां कर दी।