बेटी दामाद के साथ बेहद खुश नजर आई हेमा मालिनी, गोल्डन साड़ी और खुले बालों में दिखीं खूबसूरत

मुंबई. संजय खान ने बीते दिनों अपनी दूसरी किताब अस्सलामुअलैकुम वतन लॉन्च की। इस इवेंट में कई सेलेब्स शामिल हुए। इवेंट में हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी के साथ पहुंची। बेटी-दामाद के साथ दिखी हेमा बेहद खुश नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने हेमा ने गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी कैरी की थी और सिम्पल मेकअप के साथ उन्होंने अपना बाल खुले रखे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 10:44 AM IST / Updated: Mar 04 2020, 10:27 AM IST
17
बेटी दामाद के साथ बेहद खुश नजर आई हेमा मालिनी, गोल्डन साड़ी और खुले बालों में दिखीं खूबसूरत
इवेंट में संजय खान अपनी पूरी फैमिली के साथ मौजूद थे। बेटा जायद खान, बेटी सुजैन खान, सिमोन खान, मधु चोपड़ा के अलावा फैमिली फ्रेंड्स भी इस मौके पर नजर आए।
27
बता दें कि संजय खान की ये दूसरी किताब, भारत को दुनिया की सांस्कृतिक और वास्तुकला की विरासत बनाने में मुसलमानों की भूमिका को बयां करेगी। इस पुस्तक में कुछ विवादास्पद सवालों का जवाब देने की भी कोशिश की गई है।
37
संजय खान ने किताब के लगभग हर पृष्ठ (जिसमें 10 अध्याय हैं) में यह कहा है कि वह "खुद को पहले भारतीय और फिर किसी धर्म का व्यक्ति मानते हैं।"
47
संजय खान की पहली किताब- द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ, नेशनल बेस्टसेलर रही थी और टाइम्स नाउ बायोग्राफर ऑफ द इयर से सम्मानित की गई थी।
57
संजय खान ने 'एक फूल दो माली', 'इंतकाम', 'मेला', 'धुंध' और 'अब्दुल्ला' जैसी जुबली हिट फिल्में दी हैं। संजय ने टेलीविजन शो टीपू सुल्तान में टीपू की भूमिका निभाई थी।
67
अपनी दूसरी बुक के लॉन्च इवेंट में संजय खान।
77
बेटे जायद खान और फ्रेंड्स के साथ संजय खान।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos