पति धर्मेंद्र से सालभर से नहीं मिली Hema Malini, अकेले यहां जिंदगी गुजार रहे सनी देओल के 85 साल के पापा

मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में दहशत फैली हुई है। हर दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है। कोरोना की वजह से कई शहरों मे लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे आमजनों के साथ बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी बीच खबर है कि बॉलीवुड का पॉपुलर कपल यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) बीते एक साल से एक-दूसरे से नहीं मिले हैं। हेमा जहां अपने घर पर है वहीं धर्मेंद्र पिछले साल लगे कोरोना लॉकडाउन से ही अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस में रह रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2021 11:50 AM IST / Updated: Apr 30 2021, 09:17 PM IST

110
पति धर्मेंद्र से सालभर से नहीं मिली Hema Malini, अकेले यहां जिंदगी गुजार रहे सनी देओल के 85 साल के पापा

हेमा मालिनी ने हाल ही में स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों वे सालभर से ज्यादा वक्त से पति धर्मेंद्र से नहीं मिली। हेमा ने कहा- यह उनकी सेफ्टी के लिए है। इस वक्त हम साथ में वक्त बिताने से ज्यादा उनकी हेल्थ के बारे में सोच रहे हैं। 
 

210

उन्होंने कहा कि हम बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन हमें मजबूत रहना होगा, चाहें इसके लिए हमें कुछ बड़ा त्याग करना पड़ रहा हो।

310

आपको बता दें कि धर्मेंद्र लंबे समय से मुंबई से दूर अपने फार्म हाउस पर ही रह रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फार्म हाउस की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। 

410

धर्मेंद्र का कहना है कि उस दौर को देखकर वो बहुत मायूस महसूस करते हैं, इसलिए खुद को सुकून देने के लिए वो यहां रह रहे हैं। उनके फार्म हाउस की ढेर सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। किसी फोटो में वो गाय के साथ नजर आ रहे हैं तो किसी में वो पक्षियों के साथ खेलते दि रहे हैं।

510

कोरोना को देखते हुए धर्मेंद्र ने कहा था- मैं सभी को वैक्सीन लगाने की सिफारिश करता हूं, खासतौर पर बड़े-बुजुर्ग को। अगर हमें इस वायरस को रोकना है तो सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही उपाय है। लोगों को मास्क न पहनते हुए देख मुझे बहुत दुख होता है।

610

बता दें कि बीते दिनों फिल्म अपने 2 की शूटिंग भी कोविड के चलते पोस्टपोन कर दी गई है। सुपरहिट फिल्म के सीक्वल पर काम करने को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित थे लेकिन कोविड को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग टाल दी गई। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग धर्मेंद्र की सेहत से ज्यादा जरूरी नहीं है।

710

आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी और दोनों के चार बच्चे है, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजेयता और विजेयता। हालांकि बॉलीवुड में हिट होने के बाद धर्मेंद्र-हेमा एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए और शादी का फैसला कर लिया।

810

कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने के लिए अड़े थे, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। बाद में कपल ने शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया और शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र के इस फैसले से वास्तव में उनकी पत्नी और बच्चे हैरान रह गए थे।

910

धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे।

1010

एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos