हिना खान ने कांस में दूसरे दिन लाईं तबाही, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने नहीं हट रही फैंस की नजर

मुंबई. हिना खान (Hina khan) कान्स फिल्म फेस्टिवल (cannes film festival 2022) में जलवे बिखेर रही हैं। टीवी से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से पहचान बनाने वाली हिना खान कान्स में अपने लुक्स से लोगों का दिल चुरा रही हैं। हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं। एक्ट्रेस अपने कान्स लुक्स को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं ताकि उनके फैंस उसे देख सकें। कान्स के पहले दिन जहां उन्होंने रेड ड्रेस में खूबसूरती की मल्लिका लगीं, वहीं दूसरे दिन ब्लैक ड्रेस में वो गजब की सेक्सी नजर आईं। आइए नीचे देखते हैं उनके दूसरे दिन का लुक्स...

Nitu Kumari | Published : May 19, 2022 11:02 AM IST
16
हिना खान ने कांस में दूसरे दिन लाईं तबाही, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने नहीं हट रही फैंस की नजर

हिना खान लेटेस्ट फोटोज में ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। ट्रांसपेरेंट आउटफिट में वो सेक्सी पोज देती दिखाई दे रही हैं। फैंस उनसे नजर नहीं हटा पा रहे हैं।

26

हिना खान ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट शॉर्ट ड्रेस के साथ दोनों साइड में लॉन्ग क्लॉथ टेल लगा रखा है। जिसे वो लहराती हुई नजर आ रही हैं।
 

36

इस ड्रेस के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम ने सिल्वर डायमंड ज्वेलरी कैरी की हैं। हाथ में ब्रेसलेट और कानों में ईयरिंग उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

46

हिना ने न्यूड मेकअप के साथ आंखों और होठ को हाइलाइट्स किया है। मरून कलर के लिपस्टिक में वो हॉट लुक दे रही हैं।

56

हिना खान की इन तस्वीरों को देखकर टीवी सेलेब्स भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रे हैं। रुबीना दिलैक ने तस्वीरों को 'खूबसूरत' बताया तो वहीं कुशाल टंडन ने उन्हें 'आग' बताया। फैंस तो फायर और हार्ट इमोजी की लाइन लगा दी है।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos