कैसे सांवली-सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस बन गई आशिकी की हीरोइन, 32 साल पहले ऐसे चमकी थी किस्मत

Published : Jul 05, 2022, 10:28 AM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 10:36 AM IST

मुंबई। 32 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' लोगों को आज भी याद है। यह मूवी अपनी कहानी से कहीं ज्यादा गानों की वजह से हिट हुई थी। इसके अलावा, इस फिल्म की एक और सबसे खास बात इसमें दो नए चेहरे भी थे। फिल्म के हीरो राहुल रॉय और हीरोइन अनु अग्रवाल दोनों की ही ये डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म से जुड़ी एक और खास बात ये है कि इसमें लीड एक्टर्स के नाम ऑरिजिनल ही थे। 

PREV
19
कैसे सांवली-सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस बन गई आशिकी की हीरोइन, 32 साल पहले ऐसे चमकी थी किस्मत

90 के दौर में लंबे बालों के साथ ही दुबले-पतले राहुल रॉय और उनके साथ सांवली-सलोनी और हाइट में लंबी अनु अग्रवाल को फिल्म में फ्रेश चेहरे के तौर पर लेना थोड़ा अजीब था। हालांकि, फिर भी महेश भट्ट ने ये रिस्क लिया। 

29

इसी दौरान 90 की सदाबहार म्यूजिकल जोड़ी नदीम-श्रवण ने कुछ बेहतरीन गानों का म्यूजिक तैयार किया। इसके बाद एक दिन महेश भट्ट ने टी-सीरिज के ऑफिस में ये गाने सुने, जो उन्हें बेहद पसंद आए। 

39

इन गानों को सुनते ही महेश भट्ट ने तय कर लिया कि इन्हें वो अपनी फिल्म में जरूर लेंगे। हालांकि, अब तक उन्होंने अपनी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया था। महेश भट्ट अपनी फिल्म को म्यूजिकल कहानी के तौर पर पेश करना चाहते थे।
 

49

जब महेश भट्ट को अपनी फिल्म के लिए कोई कहानी नहीं जंच रही थी तो उन्होंने फैसला किया कि वो अब अपनी ही कहानी को म्यूजिकल स्टाइल में पर्दे पर उतारेंगे। इसके बाद महेश भट्ट ने पत्नी लॉरेन ब्राइट (किरण) और अपनी पहली मुलाकात के किस्से को पर्दे पर उतारने की प्लानिंग की। 

59

दरअसल, पूजा भट्ट की मां लॉरेन ब्राइट (किरण) कभी एक अनाथाश्रम में रहा करती थीं। 19 साल के महेश भट्ट की लॉरेन से पहली मुलाकात वैसे ही हुई थी, जैसा कि आशिकी फिल्म में दिखाया गया है। अंतर महज इतना है कि लॉरेन मॉडल नहीं, बल्कि एक हाउसवाइफ बनीं। 

69

महेश भट्ट ने फिल्म आशिकी की कहानी फाइनल करने के बाद सबसे पहले अपनी बेटी पूजा भट्ट से उस रोल को निभाने की बात कही, जो उनकी मां यानी लॉरेन का किरदार था। लेकिन पूजा भट्ट ने इस मूवी में काम करने से मना कर दिया। हालांकि, महेश भट्ट ने भी ज्यादा जोर नहीं दिया।

79

इसके बाद महेश भट्ट ने तय किया कि अब वो अपनी फिल्म में एक ऐसा चेहरा रखेंगे, जो पर्दे पर पहले किसी ने न देखा हो। इसके बाद वो नई हीरोइन की तलाश में जुट गए। इस तरह उनकी तलाश सांवली-सलोनी अनु अग्रवाल पर जाकर खत्म हुई। 

89

महेश भट्ट ने जब अनु अग्रवाल को अपनी हीरोइन फाइनल कर लिया तो फिल्म से जुड़े कई लोगों ने सवाल खड़े किए कि सांवली हीरोइन को पर्दे पर लोग क्या पसंद करेंगे? लेकिन महेश भट्ट ने साफ कह दिया था कि फिल्म की हीरोइन तो अब अनु अग्रवाल ही रहेंगी। 

99

फिल्म जब रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इसके गानों ने धूम मचा दी। 90 के दशक में हर तरफ बस आशिकी की ही बातें होती थीं। पूजा भट्ट को आज भी इस बात का अफसोस होता है कि उन्होंने इस मूवी में काम करने से मना कर दिया था।

ये भी देखें : 

Anu Aggarwal Birthday: एक हादसे के बाद ऐसी दिखने लगी Aashiqui की एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर कर रही ये काम

3 बार प्यार में नाकामयाब रहा आशिकी का एक्टर, फिर 22 साल पहले इनसे हुई शादी लेकिन वो भी नहीं चली
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories