नयनतारा के बंगले का एक बाथरूम 4 BHK के घर के बराबर होगा, इंटीरियर पर पानी के तरह बहाया जा रहा पैसा

Published : Jul 05, 2022, 06:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Huge expenditure on the interior of Nayanthara's bungalow :  नयनतारा के बारे में सबसे हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि लेडी सुपरस्टार चेन्नई में अपने पोएस गार्डन हाउस के इंटीरियर पर जमकर खर्च कर रही है। इस आलीशान घर की खास बात यह है कि इसी कॉलोनी में सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth) रहते हैं। मीडिया की खबरों के  मुताबिक नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) को ये शादी के तोहफे के तौर पर गिफ्ट किया था। देखें इस बेहद आलीशान बंगले में क्या है खास....  

PREV
17
नयनतारा के बंगले का एक बाथरूम 4 BHK के घर के बराबर होगा, इंटीरियर पर पानी के तरह बहाया जा रहा पैसा

मीडिया के रिपोर्टों में दावा किया गया  है कि गॉडफादर की एक्ट्रेस  लगभग 16 हजार 500 वर्ग फुट के बड़े पैमाने पर अपना घर बना रही है। ये घर राजमहल जैसा होगा। 

27

ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि इस लग्जरी घर में एक स्विमिंग पूल, एक थिएटर और यहां तक ​​कि एक जिम भी होगा।  

37

1500 वर्ग फुट में बनाया गया बाथरूम
कथित तौर पर इसका बाथरूम 1500 वर्ग फुट में बनाया गया है। इसके बाथरूम से इस घर की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

47

जवान फिल्म की शूटिंग में विज़ी हैं नयनतारा
वहीं 4 जुलाई को नयनतारा को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया है, जो पूरी तरह से ब्लैक कलर के ऑफ-ड्यूटी लुक में दिख रही थी। वह निर्देशक एटली के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म करने के लिए मुंबई शहर में हैं। जवान टाइटल वाली इस फिल्म में शाहरुख खान उनके नायक होंगे।
 

57

डिफरेंट लुक में दिखे थे शाहरूख खान
फिल्म की आधिकारिक तौर पर कुछ हफ़्ते पहले एक बहुत ही अट्रेक्टिव टीज़र के साथ इसका ऐलान किया गया है। इसमें शाहरुख खान के चरित्र के चेहरे पर कई पट्टियां लपेटे दिखाई गई थी । इस टीज़र में एक्टर शाहरूख खान किसी कबाड़खाने में बैठे नज़र आ रहे है, जो बेहद जख्मी हालात में हैं।

67

अगले साल रिलीज़ होगी नयनतारा की मूवी
जवान फिल्म में नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा ​​( Sanya Malhotra) भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। । टीजर के साथ ही मेकर्स ने जवान की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह 2023 में 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

77

नयनतारा की यह मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ की जाएगी। इस बीच, लेडी सुपरस्टार नयनतारा  के पास पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran) के साथ गोल्ड और मेगास्टार चिरंजीवी ( Chiranjeevi) के साथ गॉडफादर भी पाइपलाइन में है।

Read more Photos on

Recommended Stories