बचपन में थी ऋतिक रोशन को हकलाने की बीमारी, कभी एक्टर को मिले थे शादी के लिए 30 हजार प्रपोजल
मुंबई. ऋतिक रोशन 46 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्में ऋतिक ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'कहो न प्यार है' (2000) से की थी। इससे पहले वे कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी अभिनय कर चुके थे। 1980 में आई फिल्म 'आशा' बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक की पहली फिल्म थी। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 6 साल थी। बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करने और बेहतरीन डायलॉग्स डिलिवरी करने वाले ऋतिक को बचपन में हकलाने की बीमारी थी। वे इस समस्या से हारे नहीं, बल्कि संघर्ष करते रहे और आगे चलकर बॉलीवुड में सुपरस्टार बन गए।
Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 5:18 AM IST / Updated: Jan 11 2020, 09:55 AM IST
रिपोर्ट्स की मानें तो सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक फिलहाल, सिंगल हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें एक साथ 30 हजार मैरिज प्रपोजल मिले थे। उनकी पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' के बाद लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थी। 2000 में वेलेन्टाइन डे वाले दिन उनके घर शादी के ऑफर्स का तांता लग गया।
हमेशा कूल नजर आने वाले ऋतिक अपनी एक पर्सनल स्क्रैपबुक मेंटेन करते हैं। इस स्क्रैपबुक में वे अपनी डेली लाइफ को फोटोज के जरिए संभाल कर रखते हैं।
आज ऋतिक रोशन को एक बेहतरीन डांसर के रूप में जाना जाता है, लेकिन 21 साल की उम्र तक उन्हें डांस करने में मुश्किल होती थी। तब उन्होंने अपनी रीढ़ की हड्डी का इलाज कराया और आज वे डांस के मामले में सुपरस्टार हैं।
फिल्मों में एक्शन हीरो की इमेज वाले ऋतिक रियल लाइफ में कुछ अलग हैं। एक बार पिता राकेश रोशन पर हुए माफिया अटैक ने ऋतिक रोशन को परेशान करके रख दिया था और वे बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर चुके थे।
ऋतिक रोशन एक ऐसे स्टार हैं जिनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोविंग हैं। लेकिन वो खुद किसी और के दीवाने हैं। दरअसल, ऋतिक खुद एक्सेप्ट कर चुके हैं कि शुरुआती दौर में वे मधुबाला और उसके बाद परवीन बॉबी के प्रति काफी अट्रैक्टिव रहे हैं।
अपनी बॉडी को हमेशा फिट रखने वाले ऋतिक हिसाब-किताब के मामले में काफी कमजोर हैं। ये काम उनके माता-पिता ही संभालते हैं। तलाक के पहले सुजैन भी इसमें सहयोग करती थीं।