गोवा में ऋतिक रोशन-सबा और सुजैन खान-अर्सलान गोनी एक ही जगह कर रहे थे मस्ती, देखें वायरल हो रही तस्वीरें

मुंबई. ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। दोनों का दिल अब किसी और के लिए धड़कने लगा है। एक्टर का नाम सबा आजाद (Saba Azad) से जुड़ रहा है। वहीं सुजैन की जिंदगी में अर्स्‍लान गोनी (Arslan Goni)आ चुके हैं। ऐसा लगता है कि ऋतिक रोशन और सुजैन दोनों एक दूसरे के लिए खुश हैं। यहीं वजह है कि दोनों एक ही पार्टी में अपने-अपने पार्टनर के साथ मस्ती करते दिखाई दिए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए नीचे देखते हैं पार्टी की तस्वीरें...

Nitu Kumari | Published : Apr 6, 2022 10:13 AM IST
17
गोवा में ऋतिक रोशन-सबा और सुजैन खान-अर्सलान गोनी एक ही जगह कर रहे थे मस्ती, देखें वायरल हो रही तस्वीरें

गोवा में सुजैन खान ने एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे। इसके अलावा इस पार्टी में उनकी बहन फराह अली खान, पूजा बेदी समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

27

पहले ये कहा जा रहा था कि पूजा बेदी ने पार्टी को होस्ट किया है। लेकिन ईटाइम्स की बातचीत में उन्होंने इससे इंकार करते हुए बताया कि सुजैन ने पंजिम में एक कैफे लॉन्च करने के लिए एक पार्टी की मेजबानी की। जिसमें हम सब पहुंचे थे। इस कैफे को सुजैन ने डिजाइन किया है।

37

पूजा बेदी और फरहा अली खान ने पार्टी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देखकर ये पुष्टि हो गई है कि ऋतिक सबा के साथ डेट कर रहे हैं। 

47

वहीं सुजैन की जिंदगी में  अर्स्‍लान गोनी आ चुके हैं। उनकी बहन ने भी गोनी के साथ तस्वीर क्लिक कराके पुष्टि कर दी है कि उनकी दीदी का दिल किसी और के लिए धड़कने लगा है।

57

हालांकि ना तो ऋतिक ने और ना ही सुजैन ने अपने-अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिए हैं। मंगलवार को एयरपोर्ट पर पहले ऋतिक को सबा का हाथ पकड़े देखा गया। तो इसके थोड़ी देर बाद सुजैन अर्स्‍लान गोनी का हाथ पकड़े एयरपोर्ट से बाहर निकलीं।

67

बता दें कि ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान का साल 2014 में  तलाक हो गया था। लेकिन वो अभी भी परिवार की तरह रहते हैं।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos