पत्नी और बच्चों के लिए फिर से जीना चाहते थे इरफान खान, आखिरी इंटरव्यू में जताई थी ये ख्वाहिश

मुंबई। एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में बुधवार 29 अप्रैल को निधन हो गया। इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। हफ्तेभर पहले इरफान अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें ब्रेन ट्यूमर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी। इरफान आखिरी बार 13 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपना आखिरी इंटरव्यू दिया था, जिसमें पत्नी और बच्चों को लेकर बात की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 2:56 PM / Updated: Apr 29 2020, 06:50 PM IST
18
पत्नी और बच्चों के लिए फिर से जीना चाहते थे इरफान खान, आखिरी इंटरव्यू में जताई थी ये ख्वाहिश

इस इंटरव्यू के दौरान इरफान खान ने कहा था कि उनकी पत्नी उनके लिए सातों दिन और 24 घंटे खड़ी रही है। ऐसे में अब मेरी ख्वाहिश है कि मैं उसके लिए दोबारा से जीना चाहता हूं। इरफान ने आगे कहा था कि उनके लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है, जिसमें वो थोड़े रोए ओर ज्यादा हंसे। 

28

इंटरव्यू में इरफान ने कहा था- बीमारी के दौरान वो भयंकर बेचैनी से गुजरे, लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने उसे कंट्रोल किया। मुझे लग रहा था कि मानो मैं लगातार अपने साथ हॉपस्‍कॉच खेल रहा हूं। 
 

38

इरफान ने अपने आखिरी इंटरव्यू में कहा था कि मैंने इस वक्त को अपनों के लिए जिया है। मेरे लिए सबसे अच्छी बात ये है कि मैंने अपने दोनों बेटों के साथ बहुत वक्त बिताया। उनको बड़ा होते देखा। टीनएज के लिए ये बहुत ही अहम वक्त होता है।

48

पत्नी सुतापा सिकदर के बारे में बात करते हुए इरफान ने कहा था, 'सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन चौबीसों घंटे खड़ी रही। मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली।' अगर मैं अभी तक हूं तो इसकी एक बड़ी वजह सुतापा है। अब अगर मुझे और जीने का मौका मिलेगा तो वो पत्नी सुतापा के लिए ही जीना चाहूंगा।

58

बता दें, इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनके अपोजिट करीना कपूर और राधिका मदान ने भी काम किया है। इस मूवी के साथ इरफान एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आए। 

68

इरफान खान पिछले दो सालों से हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे। अभी तक वे पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए थे। मार्च, 2018 में इरफान को कैंसर होने का पता चला था। इसके बाद वो काम छोड़कर इलाज कराने लंदन चले गए थे।
 

78

इरफान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया।

88

इरफान खान पिछले साल अप्रैल, 2019 में ही इलाज करवाकर भारत लौटे और आते ही काम पर लग गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos