पत्नी सुतापा सिकदर के बारे में बात करते हुए इरफान ने कहा था, 'सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन चौबीसों घंटे खड़ी रही। मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली।' अगर मैं अभी तक हूं तो इसकी एक बड़ी वजह सुतापा है। अब अगर मुझे और जीने का मौका मिलेगा तो वो पत्नी सुतापा के लिए ही जीना चाहूंगा।