गर्लफ्रेंड के प्यार में इतने पागल थे इरफान खान कि मुस्लिम से हिंदू तक बनने को थे तैयार, लेकिन...

मुंबई. एक्टर इरफान खान का 53 की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। वैसे इरफान खान ने कई यादगार फिल्मों में काम किया। वर्सेटाइल एक्टर  पर्दे पर भले ही सीरियस एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना लेता था, लेकिन वे काफी रूमानी किस्म के इंसान थे। इरफान और उनकी पत्नी सुतापा की लव स्टोरी दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दौरान शुरू हुई थी। बताया जाता है कि वे सुतापा से शादी करने के लिए वे हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार थे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 2:47 PM / Updated: May 01 2020, 12:09 PM IST
16
गर्लफ्रेंड के प्यार में इतने पागल थे इरफान खान कि मुस्लिम से हिंदू तक बनने को थे तैयार, लेकिन...

एक्टिंग की बारीकियां सीखने के दौरान कब वे असम की सुतापा सिकदर को दिल दे बैठे पता ही नहीं चला। उस दौर में लोग लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात भी नहीं करते थे। 

26

बिना शादी के साथ रहते इरफान और सुतापा की जिंदगी में जब तीसरे की आहट हुई तो उन्होंने अपने एक कमरे के घर को छोड़कर दो कमरों का घर लेने की सोची। नया घर लेने वे जहां जाते वहां पूछा जाता - आप शादीशुदा हैं? और नहीं बोलने पर घर भी नहीं मिलता था। इसके बाद दोनों ने 1996 में शादी करने का फैसला किया।

36

इरफान ने सुतापा से कहा था कि अगर उनके परिवार वाले चाहें तो मैं हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हूं। लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी। सुतापा के परिवार ने उन्हें वैसे ही अपना लिया। 

46

इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी उनके काम पर बारीकी से नजर रखती है। अगर सुतापा नहीं होतीं तो मेरे पास न हॉलीवुड का काम होता और न ही खुद का मकान।

56

सुतापा ने एक इंटरव्यू में कहा था- पर्दे पर सीरियस दिखने वाले और अपने काम से काम रखने वाले इरफान, असल जिंदगी में बहुत मजाकिया थे। साथ ही वह अपने दोनों बेटों अयान और बाबिल के लिए 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पिता' हैं। 

66

सुतापा ने कहा था- वह अपने बच्चों की सोच को समझने के साथ उनकी परवरिश पर भी खास ध्यान देते हैं। इरफान ने कहा था- "जब मेरे पास काम नहीं था, तब सुतापा ने घर चलाया। मैं जो कुछ भी हूं, वो सुतापा की वजह से हूं।"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos