चंकी पांडे की बेटी की कमर में हाथ डाले नजर आया एक्टर, खुले थे शर्ट के आधे बटन

मुंबई. कोरोना (corona) काल में भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों से बाहर निकलने लगे हैं। कई सेलेब्स नए साल का जश्न अपने-अपने अंदाज में मनाया। कोई देश में ही रहा तो किसी ने विदेश में जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। वहीं चंकी पांडे की अनन्या पांडे (ananya panday) भी शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर (ishaan khattar) के साथ नया साल मनाने मालदीव गई थी। दोनों बीती रात वापस मुंबई लौट आए है। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। अनन्या और ईशान की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आई फोटोज में ईशान ने जहां अपना एक हाथ जेब में डाल रखा है वहीं उनका दूसरा हाथ अनन्या के कमर पर था। इतना ही नहीं ईशान की शर्ट के आधे बटन भी खुले नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 7:28 AM IST / Updated: Jan 05 2021, 01:16 PM IST
17
चंकी पांडे की बेटी की कमर में हाथ डाले नजर आया एक्टर, खुले थे शर्ट के आधे बटन

सामने आई फोटोज अनन्या क्रॉप टॉप और सफेद रंग का पैंट पहने नजर आई। वहीं ईशान ने सिल्वर कलर का शर्ट और लोअर कैरी कर रखा था। 

27

कैमरा मैन को फोटोज क्लिक करता देख अनन्या पहले तो थोड़ा झिझकी, हालांकि बाद में उन्होंने ईशान के साथ कई सारे पोज भी दिए। बाद में दोनों अपनी-अपनी कार में बैठकर निकल गए। 

37

दोनों को साथ देखकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक ने ईशान को सलाह देते हुए कहा- छोड़ दो इसको नहीं तो आप भी डूब जाओंगे।

47

एक शख्स ने अनन्या को फ्लॉप एक्ट्रेस कहा तो एक अन्य बोला सिर्फ करन जौहर की वजह से इनका काम चल रहा है। एक बोला- अनन्या एक्टिंग तुम्हारे बस की बात नहीं है छोड़ दो।

57

आपको बता दें कि अनन्या ने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे पति पत्नी और वो और खाली पीली फिल्म में नजर आई। हालांकि, उनकी तीनों ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई। 

67

ईशान ने 2005 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से करियर शुरू किया था। बतौर लीड एक्टर उन्होंने फिल्म धड़क से डेब्यू किया। फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। इसके अलावा वे बियोंड द क्लाउड्स, खाली पीली में नजर आए। 

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या साउथ की एक फिल्म में काम कर रही है, जिसे हिंदी में भी डब किया जाएगा। वहीं, ईशान फोन भूत फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos