जिस बेटी को स्क्रीन पर देखने Sridevi ने क्या कुछ नहीं किया, इस वजह से वही ख्वाहिश रह गई अधूरी

मुंबई. श्रीदेवी (sridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor ) 24 साल की हो गई है। जाह्नवी का जन्म 6 मार्च, 1997 को मुंबई में हुआ था। 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली जाह्नवी ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं है लेकिन चंद फिल्मों में काम कर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। श्रीदेवी वैसे तो अपनी बेटी को फिल्मों में नहीं लाना चाहती थी क्योंकि जाह्नवी बचपन से काफी सेंसिटिव रही है और ज्यादा लोगों से मिलना-जुलना पसंद नहीं करती थी। इतना ही वे काफी इमोशनल भी है। लेकिन जब धड़क जैसी फिल्म का ऑफर आया तो श्रीदेवी ने बेटी का करियर एक्टिंग में बनाने की सोची। आपको बता दें कि श्रीदेवी ने बेटी को एक्ट्रेस बनाने क्या कुछ नहीं किया। जाह्नवी को विदेश में पढ़ाया, डांस सीखाया, खुद एक्ट्रेस बनने के लिए ग्रूम किया। इतना सब कुछ करने के बाद भी वे अपनी बेटी की पहली ही फिल्म देखने से पहले इस दुनिया से चली गई। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2021 12:23 PM
18
जिस बेटी को स्क्रीन पर देखने Sridevi ने क्या कुछ नहीं किया, इस वजह से वही ख्वाहिश रह गई अधूरी

जाह्नवी ने एक इंटरव्यू बताया था कि जब मां लंदन के एक्टिंग स्कूल में उन्हें छोड़ने जा रही थी तब उन्होंने एक खास बात उनसे कही थी। तब उन्होंने लाडली को कहा था कि वो कमल के फूल को कीचड़ में छोड़ रही हैं। हालांकि दिलचस्प बात ये थी कि वो दूसरी बेटी खुशी के फिल्मों में काम करने को लेकर तो निश्चित थीं लेकिन जाह्नवी को लेकर थोड़ा श्योर नहीं थीं। 

28

जब जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उनकी मां ने उसके कुछ सीन्स देखे थे और कई जगहों पर जाह्नवी को समझाया भी था कि वो क्या गलती कर रही हैं और उन्हें कहां, कितने सुधार की जरूरत है।

38

जाह्नवी आज भी अपनी मां को काफी मिस करती हैं। उनके फोन का वॉलपेपर भी श्रीदेवी का फोटो ही है। वहीं बीते महीने श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर भी उन्होंने अपनी मां के हाथ से लिखा खुद के लिए एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया था। 

48

जाह्नवी ने इंटरव्यू में बताया था- मुझे अपना चेन्नई वाला घर भी याद है। मॉम घर में अक्सर एआर रहमान के पुराने गाने बजाती थीं। वो पूरे घर को फूलों से सजाती थीं। जब पापा स्टडी में होते थे तो मॉम जाकर देखती थीं कि उन्होंने टाइम पर खाना खाया है या नहीं। वे डैड के वजन को लेकर भी टेंशन में रहती थी। मां हमारे लिए खुद बाजार जाकर ताजी मछली लेकर आती थीं।

58

एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- जब भी मुझे रात में नींद नहीं आती थी तो मैं कहती थी मॉम को बुलाओ मुझे सुलाने के लिए। फिर वो आकर मेरे सिर पर थपकी देती थी ताकि मुझे अच्छे से नींद आ जाए। इस चीज को लेकर मैं मॉम को सबसे ज्यादा मिस करतीं हूं।

68

आपको बता दें कि जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शादी को लेकर अभी से सारी चीजें सोच रखी हैं। उन्होंने बताया- मैं ऐसा कुछ चाहती हूं जो असली हो, खास लोगों के बीच हो और जैसी मैं हूं उससे जुड़ा हो। मुझे धूमधाम फैंसी ढंग से शादी नहीं करनी। 
 

78

उन्होंने आगे बताया- मुझे अभी से पता है कि मेरी शादी बहुत पारंपरिक होगी और तिरुपति में होगी। मैं गोल्ड, जरी वाली कांजीवरम साड़ी पहनूंगी। अपने बालों में ढेर सारा मोगरा लगाऊंगी। मेरा पति लुंगी पहनेगा। यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और हम केले के पत्ते पर खाना खाएंगे।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी घोस्ट स्टोरीज और गुंजन सक्सेना बायोपिक में नजर आ चुकी हैं। इस समय वे फिल्म रूही के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके अलावा उनके पास दोस्ताना 2 जैसी फिल्म भी है। वे फिलहाल फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग में बिजी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos