फिल्म सरहदी लुटेरा की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सलीम खान से हुई। यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। बता दें कि दोनों ने मिलकर हाथी मेरे साथी, सीता और गीता, अंदाज, शोले, जंजीर, डॉन, दीवार, चाचा-भतीजा, त्रिशूल, दोस्ताना, क्रांति, यादों की बारात, शान, काला पत्थर जैसी करीब 23 ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखी।