क्या प्रेग्नेंट है Javed Akhtar की बहू Shibani Dandekar, लोगों ने उठाए सवाल तो एक्ट्रेस ने कही ये बात

मुंबई। जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बेटे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने हाल ही में 19 फरवरी को एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) से शादी की। कपल ने Vows और रिंग सेरेमनी के जरिए शादी की। शादी के बाद से ही शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ रही हैं। कई बार शिबानी कुछ इस तरह के कपड़ों में नजर आईं, जिनमें लोगों को उनका बेबी बंप दिखा। इसके चलते शिबानी को जमकर ट्रोल भी किया गया। हालांकि, अब शिबानी ने अपना एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लोगों को करारा जवाब दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 1:23 PM IST / Updated: Mar 02 2022, 06:54 PM IST
18
क्या प्रेग्नेंट है Javed Akhtar की बहू Shibani Dandekar, लोगों ने उठाए सवाल तो एक्ट्रेस ने कही ये बात

जावेद अख्तर की बहू शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने कुछ दिनों पहले पति फरहान अख्तर के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में शिबानी फरहान अख्तर के कंधे पर सिर रखे हुए साइड पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने मोनोकिनी ड्रेस पहनी थी। 

28

फोटो में शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने जो ड्रेस पहनी हुई है, उससे उनका बेबी बंप झलक रहा था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए उनके प्रेग्नेंट होने की बात पूछी। एक यूजर ने कहा- ये 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं। शार्ट नोटिस पर शादी करने की वजह अब पता चल गई। 

38

वहीं एक और यूजर ने लिखा- वहीं एक और यूजर ने कहा- ऐसी वाइफ होने के बाद भी बंदे के चेहरे पर खुशी नहीं दिख रही। और क्या चाहिए भाई। एक और शख्स ने कहा- क्या आप प्रेग्नेंट हैं? वहीं एक ने पूछा- लिटिल वन के लिए अभी से बधाई। 

48

फोटो पर आ रहे इस तरह के कमेंट्स का जवाब देने के लिए शिबानी ने आईने के सामने खड़े होकर अपना एक वीडियो बनाया, जिसमें वह वॉशबोर्ड एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शिबानी (Shibani Dandekar) ने कैप्शन में लिखा- मैं एक औरत हूं। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। टकीला ज्यादा पीने की वजह से मेरे में ब्लोटिंग की समस्या हो गई थी, जिसके बाद ड्रेस में मेरा टमी नजर आया।

58

बता दें कि शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में इंग्लिश गाना 'आई एम वुमन' सुनाई दे रहा है। शिबानी ने अपना ये वीडियो बाथरूम में शूट किया है। 

68

बता दें कि फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) एक-दूसरे को लंबे समय डेट कर रहे थे। कुछ समय तक सबसे छुपाने के बाद दोनों ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था।

78

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर की पहली मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी। 2015 में 'आई कैन डू इट' रियलिटी शो में फरहान अख्तर होस्ट थे। वहीं शिबानी कंटेस्टेंट थी। इस दौरान दोनों को प्यार हुआ। चार साल तक डेट करने के बाद फाइनली दोनों एक दूजे के हो गए।

88

गोवा में शादी करने के बाद 21 फरवरी को मुंबई में कपल ने कोर्ट मैरिज भी की। इसके बाद कपल ने अपने खास दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें दोनों की फैमिली के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की। यह रिसेप्शन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के घर पर हुआ, जहां बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें :
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

18 साल छोटी Russian लड़की से राहुल महाजन ने की है तीसरी शादी, कभी अपनी मां से करवाना चाहती थी पति का रिश्ता

Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी

18 महीने में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई Priyanka Chopra की जेठानी, बिकिनी पहन पति के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos