मुंबई. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 32 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 मार्च, 1990 को मुंबई में हुआ था। आपको बता दें कि टाइगर ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया। ज्यादातर फिल्मों में वे एक्शन सीन्स ही करते नजर आए। उन्होंने अपने 8 साल के फिल्मी करियर में अभी तक महज 9 फिल्मों में काम किया है। बात उनकी प्रॉपर्टी की करें तो इतने कम समय में वे करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक है। इतना ही नहीं मुंबई में उनका अपना लग्जीरियस अपार्टमेंट है। इसमें वे पेरेंट्स और बहन के साथ रहते हैं। नीचे पढ़ें टाइगर श्रॉफ की प्रॉपर्टी के बारे में और देखें उनके शानदार अपार्टमेंट की इनसाइड फोटोज...
टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन और स्टाइल के लिए काफी फेमस है। हर उम्र के लोग उनके फैन है। वहीं इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से टाइगर 15 मिलियन (110 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी के मालिक है।
210
कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपना नया आशियाना मुंबई के सबसे मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में लिया है। यह एक अल्ट्रा एक्सक्लुसिव और सेफ गेटेड कम्युनिटी है। उनके इस नए घर में करीब 8 बेडरूम है। इसके अलावा समुंदर किनारे बने इस घर का इंटीरियर भी देखने लायक है। इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 31.5 करोड़ रुपए हैं।
310
टाइगर श्रॉफ के फीस की बात करें तो उन्हें अपकमिंग फिल्म गणपत के दोनों पार्ट के लिए करीब 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपए फीस मिल रही है।
410
टाइगर के पास कई बेहतरीन मॉडल्स की कारें हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंच ई 220डी है, जिसकी कीमत 56 लाख रुपए है। उनके पास रेंज रोवर भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। टाइगर के पास SS Jaguar 100 विंटेज कार भी है, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए है।
510
टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में जो 8 बेडरूम वाला अपार्टमेंट लिया है उसका हर कोना देखने लायक है। इसे अंदर से बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। इस लग्जरी अपार्टमेंट से अरब सागर का नजारा देखा जा सकता है।
610
टाइगर के इस अपार्टमेंट में हर चीज खास है। घर को अंदर से जितना खूबसूरती से सजाया गया है उतना ही बााहर का नजारा भी देखने लायक है। घर में बालकनी का एरिया भी शानदार है। यहां भी सीटिंग की अच्छी खासी व्यवस्था है।
710
घर के अंदर की बात करें तो इनसाइड एरिया में काफी स्पेस है। दीवारों पर कलरफुल पेंटिग्ंस देखने को मिलती है। वहीं, सेल्फ में किताबें भी रखी हुई है। अपार्टमेंट में जिम, गेम रूम, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जिम में वर्कआउट करने के सारे इक्यूपमेंट्स मौजूद है।
810
आपको बता दें कि पैदा होते ही टाइगर को फिल्म मिल गई थी। दरअसल, जब जैकी श्रॉफ के घर बेटे का जन्म हुआ तो फिल्ममेकर सुभाष घई उनके घर पहुंचे। टाइगर को देखकर सुभाष ने उनके हाथ में 101 रुपए रखते हुए कहा- ये साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर एक्टर मैं ही लॉन्च करूंगा।
910
जब टाइगर बड़े हुए और उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया और साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म हीरोपंती के जरिए लॉन्च किया। उन्होंने बागी, बागी 2, वॉर, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, मुन्ना माइकल, फ्लाइंग जाट जैसी फिल्मों में काम किया है।
1010
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 और गणपत को लेकर चर्चा में हुए है। वे इन दिनों इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। दोनों ही फिल्मों में वे जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। गणपत में टाइगर के साथ कृति सेनन है। विकास बहल की ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।