एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बारे में कौन नहीं जाता। दोनों पिछले 49 साल से साथ है, लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई है। हाल ही में जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के शो पर बात करते हुए पति को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी शॉक्ड रह गए है। इतना ही नहीं गुस्से में जया ने बिग बी को बुड्ढा तक कह दिया। दरअसल, जया ने पति को लेकर खुलासा करते हुए बताया- जब मेरी सहेलियां घर आती है तो वो चिढ़ जाते है, अब वो बूढ़े हो गए है और काफी बदल भी गए है। जया ने जो कुछ भी पति के बारे में कहा वह वाकई हैरान करने वाला है, इसे सुनकर कई लोगों का माथा चकरा गया। नीचे पढें जया बच्चन ने इंटरव्यू के दौरान और कैसी-कैसी पोल खोली पति को लेकर...
नव्या नवेली नंदा ने कुछ समय पहले अपना पॉडकास्ट शो What The Hell शुरू किया था। इसमें हाल ही में उन्होंने अपनी नानी जया बच्चन को इन्वाइट किया था। इसी शो में जया ने पति अमिताभ बच्चन को लेकर कई खुलासा किए।
27
नव्या नवेली के साथ चैट शो में बात करते दौरान सहेलियों के टॉपिक पर बात होने लगी। जया बच्चन ने अपनी सहेलियों को लेकर बात की। बता दें कि जया की सहेलियों का ग्रुप 7 सहेलियों के नाम से जाना जाता है।
37
जया बच्चन ने अपनी सहेलियों को बात करते हुए कहा- जब मेरी फ्रेंड्स घर पर आती है तो अमित चिढ़ जाते है। वो उस दौरान किसी से बात नहीं करते और ऊपर वाले फ्लोर पर चले जाते है। उनके जानें से मेरी सहेलियां बहुत खुश हो जाती है।
47
जया बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- वो अब बूढ़े हो गए है और काफी बदल भी गए है। उन्होंने कहा- मैं बूढ़ी नहीं हूं, मैं आज भी 18 साल के युवा के साथ बात सकती हूं।
57
आपको बता दें कि अमिताभ-जया की शादी जून 1973 में हुई थी। कपल पिछले 49 साल से साथ है। बीच-बीच में जरूर होने के रिश्तों में आई दरार को लेकर खबरें उड़ी थी, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूससे के साथ मजबूती से खड़े रहे।
67
बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। वे इस 80 साल के हो जाएंगे। फिलहाल बिग बी रियलिटी गेम शो कन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट कर रहे है।
77
बात जया बच्चन और बिग बी के वर्कफ्रंट की करें तो जया धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म रानी और रॉकी की प्रेम कहानी में नजर आएंघी ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। वहीं, बिग बी की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई। वहीं, उनकी फिल्म गुडबाय 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वे ऊंचाईयां और प्रोजेक्ट के भी नजर आएंगे।