- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Vikram Vedha: सैफ अली खान की 30 सुपरफ्लॉप फिल्में, 10 तो ऐसी जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई
Vikram Vedha: सैफ अली खान की 30 सुपरफ्लॉप फिल्में, 10 तो ऐसी जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई
- FB
- TW
- Linkdin
1994 में आई सैफ अली खान की फिल्म इम्तिहान सुपरफ्लॉप रही थी। डायरेक्टर हैरी बावेजा की इस फिल्म ने 3.09 करोड़ रुपए कमाए थे।
वहीं, 1995 में आई फिल्म सुरक्षा भी फ्लॉप ही रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.82 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के डायेक्टर राजू मवानी थे।
सैफ अली खान की फिल्म एक था राजा 1996 में आई थी। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसने 2.66 करोड़ की कमाई की थी। इसके डायरेक्टर दयाल नेहलानी थे।
विक्रम भट्ट की फिल्म बम्बई का बाबू तो बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हो गई। 1996 में आई इस फिल्म ने 1.84 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
डायरेक्टर लॉरेन्स डीसूजा की फिल्म दिल तेरा दीवाना का भी बुरा हाल रहा। 1996 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.58 करोड़ रुपए कमाए थे।
1998 में डायरेक्टर दीपक आनंद की फिल्म हमसे बढ़कर कौन भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने 2.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2004 में आई श्रीराम राघवन की फिल्म एक हसीना थी भी सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने 4.64 करोड़ रुपए कमाए थे।
होमी अडजानिया की फिल्म बीइंग साइरस भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। 2006 में आई इस फिल्म ने 3.91 करोड़ रुपए ही कमाए थे।
2007 में आई फिल्म नेहले पे देहला ने बॉक्स ऑफिस पर 3.29 करोड़ रुपए ही कमाए। फिल्म को अजय चंडौक ने डायरेक्ट किया था।
नवदीप की फिल्म लाल कप्तान भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। 2019 में आई इस फिल्म ने 2.36 करोड़ रुपए ही कमाए थे।
ये भी पढ़ें
दादी को खोने के गम में खूब रोई महेश बाबू की बेटी, ये CELEBS पहुंचे एक्टर की मां के अंतिम संस्कार में
पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी
बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल