बहू ऐश्वर्या राय को देखकर इसलिए चमक उठता है अमिताभ का चेहरा, खुद जया बच्चन ने किया था खुलासा

Published : May 31, 2020, 05:45 PM ISTUpdated : Jun 05, 2020, 10:08 AM IST

मुंबई. कोरोना की मार दुनियाभर के लोग झेल रहे है। इस वायरस की वजह से कई लोगों की जानें जा चुकी है। अभी भी इस वायरस का असर कम नहीं हुआ है। दुनिया में आज भी कई लोग इस संक्रमण की चपेट में है। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया था। हालांकि, अब खबरें आ रही है कि लॉकडाउन में लोगों को राहत मिलेगी। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है और फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के बीच बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया था। आज अमिताभ और जया की वेडिंग एनिवर्सरी है।

PREV
110
बहू ऐश्वर्या राय को देखकर इसलिए चमक उठता है अमिताभ का चेहरा, खुद जया बच्चन ने किया था खुलासा

ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार की लाडली बहू हैं। ससुर अमिताभ से उनकी अच्छी बॉन्डिंग है, यह बताने की जरूरत नहीं। वह उन्हें बिल्कुल अपनी बेटी श्वेता की तरह ट्रीट करते हैं। 
 

210

जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें आती रही हों लेकिन पब्लिक प्लेस पर सबकुछ सही नजर आता है। 

310

अभिषेक जब ऐश्वर्या से डेटिंग कर रहे थे उस वक्त जया, करन जौहर के चैट शो पर पहुंची थीं। बात 2007 की है उस वक्त जया ने नेशनल टेलिविजन पर ऐश्वर्या की काफी तारीफ की थी।

410

जया ने कहा था, वह बहुत प्यारी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। वह बहुत बड़ी स्टार हैं और परिवार में बहुत अच्छी तरह फिट हो गई हैं।

510

जया ने यह भी कहा था कि कैसे ऐश्वर्या ने उनके घर में बेटी श्वेता की कमी को पूरा किया। उन्होंने बताया था कि अमिताभ, ऐश्वर्या को देखकर बहुत खुश होते हैं।

610

जया ने बताया था- जैसे ही ऐश्वर्या घर आती हैं अमित की आंखों में चमक उठती है, जैसे श्वेता घर आ गई हो। श्वेता की वजह से जो खालीपन आ गया है, ऐश्वर्या ने उसे भर दिया है। 

710

1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।
 

810

ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।

910

ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।
 

1010

'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

Recommended Stories