ये बात 1998 की है, जब सिमी ग्रेवाल के शो पर अमिताभ और जया पहुंचे थे। सिमी ने कपल से उनकी मुलाकात से लेकर शादी तक के सफर में जानने की कोशिश की। जब सिमी ने जया से पूछा कि वो कैसे जानती थीं कि अमिताभ से ही शादी करेंगी। इस पर जया ने कहा- मुझे नहीं मालूम था कि मैं इस व्यक्ति से शादी करूंगी। असल में मैं डर गई थी।