सलमान और जरीन की मुलाकात फिल्म युवराज के सेट पर हुई थी, जहां सलमान को उनमें एक राजकुमारी दिखाई दी। इसके बाद ही सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म वीर के लिए कास्ट किया। यहीं से जरीन की किस्मत बदलती चली गई, जिसके बाद उन्होंने रेडी, हॉउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो, अक्सर 2 आदि फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।