करीना कपूर के आशिक का रोल निभाते-निभाते उन्हें रियल लाइफ में चाहने लगा था जितेन्द्र का बेटा

मुंबई। जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर (Tusshar kapoor) 44 साल के हो गए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से पढ़े-लिखे तुषार का जन्म 20 नवंबर, 1976 को हुआ था। तुषार ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में करीना कपूर के अपोजिट 'मुझे कुछ कहना है' से की थी। अपनी पहली ही फिल्म में जबर्दस्त एक्टिंग के लिए तुषार को बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। हालांकि अगले दो सालों में 'क्या दिल ने कहा', 'ये दिल', 'जीना सिर्फ मेरे लिए' और 'कुछ तो है' ऐसी फिल्में रहीं, जिनकी असफलता तुषार के खाते में दर्ज हुई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 2:31 PM IST
18
करीना कपूर के आशिक का रोल निभाते-निभाते उन्हें रियल लाइफ में चाहने लगा था जितेन्द्र का बेटा

'मुझे कुछ कहना है' के बाद तुषार ने करीना के साथ कुछ और फिल्मों में भी काम किया था। स्क्रीन पर आशिक का किरदार निभाते-निभाते तुषार रियल लाइफ में भी करीना कपूर से प्यार करने लगे थे। इतना ही नहीं वे उनसे शादी भी करना चाहते थे।
 

28

हालांकि, तुषार की लव स्टोरी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। इसकी वजह थी, जब करीना तुषार के साथ फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' की शूटिंग कर रही थीं उसी वक्त ऋतिक रोशन के साथ उनके अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में थीं।

38

एक साथ दो फ्लॉप फिल्‍में देने के बाद करीना ने तो अपना करियर संभाल लिया लेकिन तुषार का करियर शुरू होने से पहले ही डूब गया। एक इंटरव्यू के दौरान जब तुषार से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन साथी के तौर पर करीना जैसी लड़की चाहूंगा।

48

हालांकि, 44 साल के हो चुके तुषार ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन सरोगेसी से वे एक बेटे लक्ष्य के पिता जरूर बने हैं। वहीं, करीना ने सैफ अली खान से शादी की और कपल का एक बेटा तैमूर अली खान है। इसके साथ ही करीना दोबारा प्रेग्नेंट हैं और अगले साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।

58

बता दें कि 'मुझे कुछ कहना है' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म से तुषार ने डेब्यू किया था, वहीं करीना की यह दूसरी फिल्म थी। फिल्म में तुषार और करीना के अलावा अमरीश पुरी, रिंकी खन्ना, दलीप ताहिल और आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसका डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था जबकि वासु भगनानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

68

फिल्मों में डेब्यू के वक्त करीना बेहद दुबली-पतली थी और चेहरे से बेहद मासूम लगती थी। आज करीना को देखे तो वे बेहद ग्लैमरस है और अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं।
 

78

वर्क फ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर अब एक्टिंग से दूर फिल्म प्रोड्यूसर बन चुके हैं। तुषार हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' के को-प्रोड्यूसर हैं। हालांकि इससे पहले वो 2019 में आई वेब सीरिज 'बू सबकी फटेगी' में गोपाल का रोल किया था। 
 

88

वहीं करीना कपूर की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही इसकी शूटिंग खत्म की है। इससे पहले वो अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्यूज' में नजर आ चुकी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos