जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की कुल जमा 3 फिल्मों में काम करने वाली जिया खान (Jiah Khan) को गुजरे 9 साल हो गए है। बता दें कि उन्होंने 3 जून 2013 में आत्महत्या कर ली थी। उनके इस कदम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। आपको बता दें कि जिया बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखा करता थी और उनका ये सपना तब पूरा हुआ जब वे 16 साल की हुई। 16 की उम्र में उन्हें फिल्म तुमसा नहीं देखा ऑफर हुई लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी और उनकी जगह दीया मिर्जा को कास्ट किया गया। इसके बाद जब वे 18 साल की हुई थी उन्हें राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म निशब्द (Nishabd) के लिए कास्ट किया। और फिल्म में वे उस वक्त 65 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हीरोइन बनी थी। फिल्म रिलीज के बाद काफी विवाद भी हुआ और बिग बी की भी काफी आलोचना हुई थी। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने ये तक कहा था कि फिल्म में बिग बी को लेकर उन्होंने गलती की। नीचे पढ़ें जिया खान से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2022 3:29 AM IST

17
जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

जिया खान का जन्म 1988 में न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था। जब वे 6 साल की थी तब उन्होंने फिल्म रंगीला देखी थी और इस मूवी में उर्मिला मातोंडकर की अदाएं और ग्लैमर को देखकर उन्होंने भी हीरोइन बनने का सपना देखा था। 

27

अपनी शुरुआती दौर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जिया ने मैनहैटन के ली स्टार्सबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। जिया ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अपना हीरोइन बनने का सपना पूरा करने के लिए वे मुंबई आ गई। 

37

जिया खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म निशब्द से की थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी उनसे तीगुनी उम्र के अमिताभ बच्चन के साथ बनी थी। इस फिल्म में काम करने के दौरान जिया जहां 18 साल की थी वहीं बिग बी 65 साल के थे। फिल्म में दोनों के बीच कुछ इंटीमेट और किसिंग सीन्स भी थे।

47

फिल्म जैसी ही रिलीज हुई लोगों ने खूब आलोचना की और क्रिटिक्स से भी फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिला था। इतना ही नहीं फिल्म बॉक्सऑफिस पर भी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद जिया ने आमिर खान की गजनी और अक्षय कुमार की हाउसफुल में काम किया। हाउसफुल उनकी जिंदगी की आखिरी थी। इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। 

57

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के कुछ वक्त बाद ही उनकी मुलाकात सूरज पंचोली से हुई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। लेकिन जिया को सूरज के प्यार में धोखा मिला और वे बर्दाश्त नहीं कर पाई और सुसाइड कर लिया। जिया की मौत के 3 बाद उनकी बहन को 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था। इस नोट में उन्होंने सूरज पंचोली के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर ढेर सारी बातें की थी। 

67

इस लेटर में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कई आरोप भी लगाएं थे। इतना ही नहीं जिया की मां ने सूरज के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर केस भी फाइल किया था। इसके बाद सूरज को अरेस्ट भी किया गया था। हालांकि, वे बाद में रिहा हो गए थे। इस केस की सीबीआई ने भी जांच की थी। 

77

कम ही लोग जिया खान के असली नाम के बारे में जानते है। बता दें कि उनका असली नाम नफीसा रिजवी खान था। लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। जिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो जब वे 2 साल की तब उनके पिता रिजवी खान उनकी मां राबिया को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद राबिया लंदन शिफ्ट हो गई और जिया की परवरिश भी लंदन में ही हुई। 

 

ये भी पढ़ें
निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल

बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग

क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित

KK Antim Darshan: चेहरे पर उदासी और दिल में गम लिए नजर आए सिंगर अभिजीत और सलीम मर्चेंट, ये भी हुए स्पॉट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos