Published : Jun 30, 2021, 05:12 PM ISTUpdated : Jun 30, 2021, 06:01 PM IST
मुंबई. डायरेक्टर जेपी दत्ता (JP Dutta) की फिल्म रिफ्यूजी (Film Refugee) की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 जून, 2000 को रिलीज हुई थी। इसी फिल्म अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में इनके साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, कुलभूषण खरबंदा, रीना रॉय, मुकेश तिवारी, आशीष विद्यार्थी लीड रोल में थे। अभिषेक-करीना की डेब्यू फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 15 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 35.44 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसी बीच करीना-अभिषेक को लेकर इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है। शायद कम ही लोग जानते है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने अभिषेक के साथ रोमांटिक सीन करने से मना कर दिया था। नीचे पढ़े आखिर करीना कपूर ने ऐसा कदम क्यों उठाया और इस पर डायरेक्टर और अभिषेक बच्चन का कैसा रिएक्शन था...
जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से करीना-अभिषेक ने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से दोनों की कई सारी यादें जुड़ी है। कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर करीना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे फिल्म और अभिषेक से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर कर रही है।
28
हालांकि, करीना ने अभिषेक से जुड़ा जो किस्सा सुनाया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, फिल्म में करीना-अभिषेक एक-दूसरे के अपोजिट थे।
38
इस फिल्म की रिलीज के बाद करीना सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में पहुंची थीं। यहां उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात की। इस दौरान सिमी ने अभिषेक बच्चन को वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल के दौरान अभिषेक ने भी फिल्म से जुड़े कुछ यादगार लम्हों को शेयर किए था।
48
अभिषेक ने बताया कि वह फिल्म में अपना पहला रोमांटिक सीन कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने बताया था- जब करीना को रोमांटिक सीन करने के लिए कहा गया तब करीना ने उनसे कहा कि वह उनके भाई की तरह हैं। वे ऐसा कुछ नहीं करेंगी।
58
अभिषेक ने बताया था- करीना ने तो डायरेक्टर जेपी दत्ता से कहा था कि मैं ये कैसे कर सकती हूं अभिषेक तो मेरे भाई की तरह हैं। यह सुनकर दत्ता भी हैरान रह गए थे। हालांकि, बाद में समझाने के बाद करीना रोमांटिक सीन करने के लिए राजी हो गई थी।
68
आपको बता दें कि करीना और अभिषेक ने महज एक फिल्म रिफ्यूजी में ही बतौर कपल काम किया। इसके अलावा वे जिस फिल्म में भी साथ नजर आए दोनों की जोड़ी किसी दूसरे स्टार्स के साथ थी।
78
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास में दिखाई देंगे। इसके अलावा वे दसवीं में भी नजर आएंगे, इसमें उनके साथ निमरत कौर और यामी गौतम लीड रोल में है। कुछ महीने पहले उनकी फिल्म द बिग बुल रिलीज हुई थी।
88
वहीं, करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा करीना के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।