रेखा की गोद में बैठा ये बच्चा 36 साल बाद दिखने लगा ऐसा, 6 साल पहले इस NRI गर्लफ्रेंड से की शादी

Published : Nov 17, 2020, 09:16 PM ISTUpdated : Nov 17, 2020, 09:20 PM IST

मुंबई। यह तस्वीर (बाईं ओर) आज से 36 साल पहले यानी 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'झूठा सच' के सेट की है। इस फिल्म में रेखा (Rekha) और धर्मेन्द्र (Dharmendra) के अलावा एक बच्चे ने बिन्नी का किरदार निभाया था, जो अब काफी बड़ा हो चुका है। जी हां, उस बच्चे का नाम है जुगल हंसराज। फिल्म 'मासूम' (1983) से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाले जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) अब 48 साल के हो चुके हैं। 26 जुलाई, 1972 को मुंबई में जन्में जुगल की यह पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो रेखा की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। 

PREV
19
रेखा की गोद में बैठा ये बच्चा 36 साल बाद दिखने लगा ऐसा, 6 साल पहले इस NRI गर्लफ्रेंड से की शादी

जुगल ने बतौर हीरो अपनी पहली फिल्म 'पापा कहते हैं'(1996) की। हालांकि, फेम उन्हें 2000 में आई 'मोहब्बतें' से मिला। चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले जुगल की ये पहली हिट फिल्म थी। इस मल्टीस्टारर के बाद वो कोई हिट फिल्म नहीं दे सके और उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म हो गया।

29

जुगल ने 2014 में अपनी NRI गर्लफ्रेंड जैस्मीन ढिल्लन से शादी कर ली। जुगल और जैस्मीन की शादी ऑकलैंड में हुई। प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में बहुत ही कम लोग थे।

39

जुगल हंसराज की शादी की बात तब पता चली थी, जब उनके दोस्त उदय ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे दोस्त जुगल हंसराज मिशिगन (ऑकलैंड) में जैस्मीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस नए जोड़े के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं।"

49

जुगल की पत्नी जैस्मिन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जुगल और जैस्मिन का एक बेटा भी है, जिसका नाम सिदक है।

59

जुगल हंसराज अब फिल्में छोड़कर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में काम करते हैं। जुगल यहां क्रिएटिव टीम के साथ स्क्रिप्ट सिलेक्शन का काम देखते हैं।

69

कम ही लोग जानते हैं जुगल फिल्म मेकर करन जौहर के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों में खूब बनती है। शाहरुख-काजोल की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के टाइटल सॉन्ग की कुछ लाइन्स जुगल ने ही लिखी थीं।

79

दरअसल करन और जुगल नाइट आउट पर साथ में गए थे और उसी दौरान उन्होंने ये गाना लिखा था। हालांकि, बाद में इस पर काम किया गया और ये सॉन्ग फिल्म का टाइटल ट्रैक बना।

89

जुगल ने पापा कहते हैं, गुदगुदी, मोहब्बतें, हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे, सलाम नमस्ते, आजा नचले, रोडसाइड रोमियो, प्यार इम्पॉसिबल और कहानी 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। 

99

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे दिखते थे जुगल हंसराज।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories