Juhi Chawla Birthday: क्यों इस शख्स की दूसरी पत्नी बनीं जूही चावला, सालों बाद बताई थी शादी छुपाने की वजह

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला (Juhi Chawla) 54 साल की हो गईं है। उनका जन्म 13 नवंबर, 1967 में अंबाला में हुआ था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली जूही लंबे समय से फिल्मों से दूर है।  वे फिल्मों से ज्यादा अब खेती-बाड़ी पर ध्यान दे रही है। बात जूही की लव स्टोरी की करें तो वो बेहद दिलचस्प हैं। जूही ने एक शादीशुदा शख्स से शादी की है। उनके पति का नाम जय मेहता (Jay Mehta) है। हालांकि जय से जब जूही पहली बार मिलीं तो उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी। इस हादसे के बाद ही जूही और जय के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। बता दें कि जूही ने लंबे समय तक अपनी शादी की बात सभी से छुपा कर रखी थी। नीचे पढ़ें कैसे बढ़ी जूही चावला की जय मेहता से नजदीकियां और शादी की बात छुपाने की वजह...

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2021 10:43 AM IST
18
Juhi Chawla Birthday: क्यों इस शख्स की दूसरी पत्नी बनीं जूही चावला, सालों बाद बताई थी शादी छुपाने की वजह

आपको बता दें कि जिस वक्त जूही फिल्म कारोबार की शूटिंग कर रही थी। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन और बिजनेसमैन जय मेहता के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शूटिंग के दौरान ही राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी।

28

शूटिंग के दौरान ही जूही-जय की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों ने ही एक-दूसरे के प्रति खास रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो उनका व्यवहार बदला।

38

दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। जूही को इस गम से निकालने में जय ने काफी मदद की। और आखिरकार जूही ने 1995 में जय मेहता से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं।

48

जूही के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। उनकी सीमेंट की दो कंपनियां भी है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।

58

बता दें कि जूही चावला ने अपने करियर के पीक पर बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। हालांकि, उन्होंने काफी दिनों तक शादी की बात छुपाकर रखी थी। बाद में एक इंटरव्यू में जूही ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा था। 

68

इंटरव्यू के दौरान जूही ने कहा था- मैं उस वक्त अपने करियर के पीक पर थी और करियर को लेकर बहुत घबराई हुई थी। उस दौरान मुझे कई चीजों में कामयाबी मिल रही थी। मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी और इसी बीच ये सब हो गया। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया और अपना काम करती रही।

78

जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म सल्तनत से की थी। फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसका बाद वे 1988 में ई फिल्म कयामत से कयामत तक में नजर आई। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।

88

जूही चावला ने स्वर्ग, प्रतिबंध, बोल राधा बोल, राजू बन गया जेंटलमैन, लुटैरे, आइना, हम है राही प्यार के, अंदाज, लोफर, डर, इश्क, यस बॉस, दीवाना मस्ताना, अर्जुन पंडित, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, पहेली जैसी कई फिल्मों में काम किया। 

 

ये भी पढ़ें -

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल

Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Amjad Khan Birthday: इस बुरी चीज का चस्का था Sholay के  Gabbar को, लत पूरी करने उठाया था ऐसा कदम

Aishwarya Rai ने जब पति से सरेआम की Kiss करने डिमांड, फिर  Abhishek Bachchan को करना पड़ा था 1 काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos