विष्णु ने सगाई की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे ज्वाला गुट्टा, नई जिंदगी की शुरुआत, आओ सकारात्मकाता के साथ अपने भविष्य के लिए मिलकर बेहतरीन काम करें। आप सभी की दुआओं की जरूरत हैं दोस्तों, नई शुरुआत, थैंक्यू बसंत जैन आधी रात को अंगूठी का इंतजाम करने के लिए।