लाल साड़ी में अंजलि अरोड़ा ने दिए सेंशुअल पोज, PHOTOS देख लोग बोले- दीदी का वायरल वीडियो किस-किसने देखा?

Published : Oct 12, 2022, 04:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने सोशल  मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे साड़ी में दिखाई दे रही हैं। रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में वे एकदम सेंशुअल लग रही हैं। अंजलि ने इन तस्वीरों के साथ पब्लिक से सवाल किया है कि वे कैसी लग रही हैं।  उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "क्या बोलती पब्लिक।" हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें उस वायरल सेक्स क्लिक की याद दिलाकर ट्रोल कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हुई थी। नीचे की स्लाइड्स में देखिए अंजलि अरोड़ा की ताजा फोटोज और जानिए लोग इस पर कैसे कमेंट कर रहे हैं...

PREV
15
लाल साड़ी में अंजलि अरोड़ा ने दिए सेंशुअल पोज, PHOTOS देख लोग बोले- दीदी का वायरल वीडियो किस-किसने देखा?

अंजलि की तस्वीरें देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "मैंने वीडियो देख ली। क्या वह सच है?" एक यूजर ने लिखा है, "आग लगा दी बाबा।" एक यूजर ने लिखा है, "काम वाली बाई सी लग रही हो। झाड़ू- पोंछा कर लो।" एक यूजर ने पूछा है, "दीदी का वायरल वीडियो किस-किसने देखा है।" 

25

एक यूजर ने लिखा है, "पब्लिक बोलती, नया MMS आने दो अब।" एक यूजर ने लिखा है, "कमेंट पढ़ लो, पता चल जाएगा क्या बोलती पब्लिक।" एक यूजर का कमेंट है, "कुछ नहीं, तुम्हारी वीडियो देख कर आ रही है पब्लिक।" एक यूजर ने पूछा है, "आपका वो 13 मिनट वाला वीडियो किधर मिलेगा।"

35

अगस्त में इंटरनेट पर एक MMS वायरल हुआ था, जिसकी वजह से अंजलि अरोड़ा की जमकर किरकिरी हुई थी। वीडियो में एक कपल को आपत्तिजनक हालत में देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दावा कर रहे थे कि इसमें जो लड़की है, वह अंजलि अरोड़ा हैं। हालांकि, खुद अंजलि ने इस वीडियो को फेक बताया था और कहा था कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। 

45

बात अंजलि की करें तो वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनकी रील्स काफी पॉपुलर होती हैं। खासकर 'कच्चा बादाम' पर बनाई गई उनकी रील में उनके डांस मूव्स को लोगों ने ख़ूब पसंद किया था।

Recommended Stories