सिंघम की एक्ट्रेस से नेहा कक्कड़ तक, सुहागन बनने के बाद पहली बार करवाचौथ का व्रत रखेंगी ये 10 हसीनाएं

मुंबई। 4 नवंबर को देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला यह व्रत लगभग हर आम और खास महिला रखती है। करवा चौथ सेलिब्रेट करने वालों में एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं। वहीं, कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिनके लिए शादी के बाद ये पहला करवा चौथ होगा। इनमें हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से लेकर सिंगर नेहा कक्कड़ तक कई एक्ट्रेस शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड के उन 10 कपल के बारे में, जो इस बार अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 3:54 PM IST / Updated: Nov 02 2020, 09:26 PM IST
110
सिंघम की एक्ट्रेस से नेहा कक्कड़ तक, सुहागन बनने के बाद पहली बार करवाचौथ का व्रत रखेंगी ये 10 हसीनाएं

काजल के पति गौतम किचलू बिजनेसमैन हैं। वो डिस्सर्न लिव‍िंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंट‍िंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है। रिपोर्ट्स की मानें तो काजल और गौतम के परिवारवालों ने शादी को बेहद सिम्पल तरीके से करने का फैसला किया है। काजल और गौतम ने मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में 7 फेरे लिए।

210

काम्या पंजाबी की शलभ डांग से दूसरी शादी है। काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी। शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। पहले पति से काम्या को एक बेटी भी है, जिसका नाम आरा है। काम्या ने फरवरी, 2019 से शलभ को डेट करना शुरू किया और कुछ महीनों के बाद दोनों ने आखिरकार अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया। 
 

310

फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इसी साल की शुरुआत में कुणाल वर्मा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। पूजा 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी करने वाली थीं लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से वो ऐसा नहीं कर सकीं। पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा अब एक बच्चे के पेरेंट्स बन चुके हैं। पूजा ने कहा था कि जब हमारा बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा तो मैं ट्रेडिशनलत तरीके से शादी करके कुणाल के साथ फेरे लेना चाहती हूं।
 

410

सहारनपुर के रहने वाले MTV रोडीज व बिग बॉस सीजन-2 के विजेता आशुतोष कौशिक की शादी नोएडा में बेहद सादगी से हुई। उन्होंने चार लोगों की मौजूदगी में अलीगढ़ की अर्पिता के साथ अपने घर में सात फेर लिए थे। आशुतोष कौशिक ने शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर फंड में कोरोना महामारी से होने वाली लड़ाई के लिए दिए थे। 
 

510

हार्दिक पांड्या और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि दोनों ने दुबई में सगाई कर ली है। इसके बाद दोनों ने मई के आखिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। शादी के 2 महीने बाद ही पिता बन गए। नताशा ने 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। 
 

610

'ससुराल सिमर का' में काम कर चुके एक्टर मनीष रायसिंघन और नागिन 3 की एक्ट्रेस संगीता चौहान 30 जून को शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने अंधेरी, मुंबई के एक गुरुद्वारे में महज 5 लोगों की मौजूदगी में फेरे लिए। कोरोना के बीच सावधानी को देखते हुए कपल ने अपनी शादी में ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं किया था। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन मास्क पहने हुए नजर आए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया।
 

710

साउथ के सुपरस्टार नितिन रेड्डी और उनकी मंगेतर शालिनी कंदुकुरी की शादी हैदराबाद के ताजफलकनुमा पैलेस में पूरी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। कोरोनावायरस महामारी के चलते नितिन और शालिनी ने केवल कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच ही शादी रचाई थी। पहले दोनों की शादी अप्रैल में होने वाली थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण शादी पोस्टपोन हो गई थी। 
 

810

फेमस शो दीया और बाती हम में आरजू राठी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई प्राची टेहलान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहित सरोहा संग सात फेरे लिए। बता दें लॉकडाउन गाइडलाइन्स के चलते शादी में करीबियों को ही बुलाया गया था। उनकी इस खुशी में कुल 50 लोग ही शामिल हो सके थे। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए प्राची ने कहा था- मेरे कजिन भाई की शादी में ये लड़की वालों के साइड से थे, मेरी जो भाभी हैं उनके बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने उस शादी में मुझे पहली बार देखा था और तबसे मुझे पसंद कर लिया।
 

910

'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से शादी की। मिहिका बजाज एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 'ड्यू ड्रॉप्स डिजाइन स्टूडियो' की संस्थापक हैं। वो इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राणा और मिहिका की शादी में महज 30 खास मेहमानों को ही बुलाया गया है। 
 

1010

नेहा कक्कड़ खुद से 6 साल छोटे सिंगल रोहनप्रीत सिंह के साथ हाल ही में शादी की। दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए। इस शादी को खास बनाने में भी दोनों कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। शादी करके नेहा मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ी कई सारी नई फोटोज शेयर की हैं। कपल ने चंडीगढ़ में फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट किया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos