जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

मुंबई. काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) की रिलीज के 23 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) की ये फिल्म 16 अक्टूबर, 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म शाहरुख और काजोल के साथ रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) भी थी। हालांकि, फिल्म में रानी का कैमियो था फिर भी उनके काम की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म और इसकी शूटिंग से जुड़े ऐसे कुछ किस्से हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। फिल्म रिलीज के 23 साल पूरे होने पर आपको इससे जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताने जा रहे हैं...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 16 2021, 07:20 PM IST
19
जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

डायरेक्टर करन जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था- फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने हाय हाय रे है ये लड़का.. की शूटिंग के दौरान काजोल साइकिल से औंधे मुंह गिर गई थीं और 2-3 दिन तक उनकी याददाश्त चली गई थी।

29

उन्होंने बताया था- काजोल होटल में कमरे में अकेली बैठकर रोती रहती थीं और जब उनकी बात हमने अजय देवगन से कराई तो धीरे-धीरे याददाश्त आने लगी। लेकिन काजोल साइकिल से गिरने के दौरान चेहरे के बल गिरी थी, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी।

39

इस फिल्म से करन जौहर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।  फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) भी कुछ देर के लिए नजर आए थे। करन ने सलमान वाले रोल के लिए कई लोगों को अप्रोच किया था लेकिन सबने मना कर दिया था। चंद्रचूड़ सिंह ने तो उन्हें काफी घंटे इंतजार भी करवाया और फिर फिल्म करने से मना कर दिया। 

49

कम ही लोग जानते हैं कि सिर्फ 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है ने 100 करोड़ रुपए से की कमाई की थी। हम आपके हैं कौन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सहित ये उस समय की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म रही थी। 

59

फिल्म में टीना के रोल के लिए पहले ट्विंकल खन्ना को लिया गया था। ट्विंकल ने 11 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म करने से मना कर दिया था। बाद में रानी ने ये रोल किया था और वे रातोंरात सुपरस्टार बम गई थी। 

69

काजोल-शाहरुख-रानी की तिकड़ी से सजी इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है। करन जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है।

79

काजोल से पहले अंजलि का रोल जूही चावला को दिया गया था। फिल्म का टाइटल जुगल हंसराज ने बताया था लेकिन यह टाइटल जावेद अख्तर को पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म के गाने लिखने से मना कर दिया था। 

89

फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी की उम्र मात्र 19 साल थी। रानी की आवाज भारी होने की वजह से उनकी आवाज डब की गई थी, जिससे उन्हें थोड़ा बुरा भी लगा था।

99

इसी फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सना सईद और परजान दस्तूर से डेब्यू किया था। फिल्म में परजान का सिर्फ एक ही डायलॉग था वो भी उनकी ओरिजन आवाज में नहीं था। वहीं, सना ने शाहरुख की बेटी का रोल प्ले किया था। अब वे बड़ी हो गई है और काफी ग्लैमरस दिखती है।

 

ये भी पढ़े-

रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे

चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत

Bigg Boss 15: बालिका वधू की एक्ट्रेस के पति ने इस कंटेस्टेंट को दी मां की गाली, भड़के सलमान ने कही ये बात

करीना से हो रही थी शादी, उधर सैफ के दिमाग में चल रह था पहली पत्नी का ख्याल, फिर छोटे नवाब ने किया था ये काम

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos