- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे
रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आज यानी 16 अक्टूबर को शादी की 9वीं सालगिरह है। इसी बीच उनका छोटा बेटा जेह अली खान ( Jeh Ali Khan) घर के बाहर नजर आया। मम्मी की जगह नैनी की गोद में दिखे जेह रोनी सूरत बनाए नजर आए। वहीं, वे गुस्से में टेढ़ा-मेढ़ा मुंह भी बनाए नजर आए। इस दौरान जेह ने गहरे नीले रंग के कपड़े पहन रखे थे, हालांकि, इन्हीं कपड़ों में वे अक्सर दिखाई देते हैं। बता दें कि जेह अभी 8 महीने का है लेकिन उनकी क्यूटनेट वाकई देखने लायक है। जेह के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। नीचे देखें डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना कपूर के बेटे जेह अली खान और तैमूर अली खान की क्यूटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर बहस छिड़ी रहती है। यूं तो उनके दोनों ही बेटे क्यूट है लेकिन लोगों को तैमूर ज्यादा क्यूट नजर आते हैं।
बता दें कि करीना कपूर ने दूसरे बेटे को इसी साल फरवरी में जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के बाद उन्होंने न तो उसका चेहरा दिखाया था और न ही फैन्स के साथ नाम शेयर किया था। हालांकि, जब नाम सामने आया तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
बांद्रा में एक जिम के बाहर नजर आई सारा अली खान (Sara Ali Khan)। इस दौरान उन्होंने आसमानी रंग की जैकेट पहन रखी थी और उनके बाल गिले थे।
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने सफेद टी-शर्ट पहन पहन रखी थी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था। बता दें कि आजकल बॉलीवुड फिल्मों में कम ही नजर आते हैं।
लाल रंग की जैकेट, गॉगल और काली टी-शर्ट में सोनू सूद (Sonu Sood) एयरपोर्ट पर नजर आए। सोनू ने बकायदा मास्क हटाकर कैमरामैन को पोज दिए।
सनी लियोनी (Sunny Leone) एयरपोर्ट पर नजर आई। सनी ने हरे रंग की जैकेट कैरी कर रखी थी और उनके बाल खुले थे। उन्होंने मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
डेजी शह जिम के बाहर बिना मेकअप नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखी थी। उन्होंने मास्क हटाकर कैमरामैन को पोज दिए।
युविका चौधरी बिना मेकअप एयरपोर्ट पर नजर आई। बिना मेकअप और चश्मा लगाए युविका काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने इस दौरान मास्क नहीं लगा रखा था।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। सुजैन ने मास्क पहने ही कैमरामैन को पोज दिए।
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उनका डॉगी भी उनके साथ ही था। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे काफी परेशान नजर आ रही थी।
ये भी पढ़े-
हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी
धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी
10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी
बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे