काजोल नहीं जानती थी शाहरुख खान कर बैठेंगे ऐसी गंदी हरकत, अचानक जो हुआ उससे रह गई थीं शॉक्ड

मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज इस घातक वायरस की चपेट में लाखों लोग आ रहे हैं और कई तो मौत की नींद सो चुके हैं। हालांकि, जरूरमंदों की मदद करने सरकार, आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक आगे आए हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। यह किस्सा 1995 में आई आइकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) से जुड़ा है। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या है यह मजेदार किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2021 5:19 AM IST
19
काजोल नहीं जानती थी शाहरुख खान कर बैठेंगे ऐसी गंदी हरकत, अचानक जो हुआ उससे रह गई थीं शॉक्ड

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। पर्दे पर अगर शाहरुख और काजोल हों तो फिल्म का हिट होना भी तय है। आपको बता दें कि एक बार शाहरुख ने जान बूझकर काजोल को नीचे पटक दिया था।

29

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक ऐसी फिल्म है, जिसने अपने समय में कई रिकॉर्ड्स तोड़े। इस फिल्म के हर सीन को फैंस ने खूब पसंद किया और खासतौर पर उस सीन को जब रूक जा ऐ दिल दीवाने.. गाने के आखिर में शाहरुख खान, काजोल को नीचे गिरा देते हैं। 

39

दरअसल, गाने में नाचते हुए शाहरुख, काजोल को बाहों में लेते हैं और फिर गिरा देते हैं। सीन को देखकर लगेगा कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस सीन के बारे में काजोल को जरा भी अंदाजा नहीं था।

49

फिल्म के एक गाने रूक जा ओ दिल दीवाने.. की कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी। इस गाने में दिखाया गया था कि शाहरुख, काजोल के साथ फ्लर्टिंग करते नजर आते हैं और गाना खत्म होते ही वो काजोल को नीचे गिरा देते हैं।

59

काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पता था कि गाना कैसे शूट होना है, उन्हें कैसे एक्सप्रेशन देने हैं लेकिन नीचे गिराने वाली बात उन्हें किसी ने नहीं बताई थी।

69

काजोल ने कहा था- फराह खान ने शाहरुख को अकेले में कहा था कि तुम काजोल के साथ डांस करते-करते हुए उसे बाहों में भर लेना और फिर उसे नीचे गिरा देना, लेकिन उसको बताना नहीं।

79

उन्होंने बताया था- ऐसे में जब सीन शूट हुआ तो शाहरुख ने अचानक ऐसा ही किया और मैं एकदम अवाक रह गई। ऐसे में इस सीन को काफी पसंद किया गया क्योंकि मेरे एक्सप्रेशन्स बिल्कुल नेचुरल निकले थे।

89

बता दें कि शाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी ने कुछ कुछ होता है, बाजीगर, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान और दिलवाले जैसी फिल्मों में काम किया। 

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो 2018 के बाद शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए है। अब वे फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं, काजोल ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। हालांकि, वे साल में एकाध फिल्म में नजर आ ही जाती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos