जब इतनी थी काजोल की उम्र तभी अलग हो गए थे मां-बाप, बताया कैसे गुजरा बचपन, किन हालातों में हुई बड़ी

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। अभी भी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। इस वायरस से बचाव के लिए अब तो टीकाकरण भी शुरू हो गया है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, कुछ फिल्मों को डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। हाल ही में काजोल (kajol) की फिल्म त्रिभंगा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। रेणुका शहाणे की इस फिल्म में काजोल ने ओडिसी डांसर का रोल प्ले किया है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन और मां-बाप के अलग होने पर भी बात की। बता दें कि काजोल के पिता अब इस दुनिया में नहीं है

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 7:36 AM IST

18
जब इतनी थी काजोल की उम्र तभी अलग हो गए थे मां-बाप, बताया कैसे गुजरा बचपन, किन हालातों में हुई बड़ी

काजोल ने अपने पेरेंट्स के अलगाव पर बात करते हुए कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से की गई है। मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे इतने फॉर्वर्ड सोच रखने वाले लोगों ने पाल पोसकर बड़ा किया है। उन्होंने मुझे जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने मुझे एडल्ट होने के बारे में तब समझाया, जब मैं बच्ची थी।

28

काजोल ने आगे कहा- मेरे मां-बाप तब अलग हो गए थे, जब मैं साढ़े चार साल की थी। मुझे कई बार उन बच्चों को देखकर अजीब तो लगा, जो अपने माता-पिता के साथ रहते थे, लेकिन मैं अपने मां-बाप दोनों से बहुत प्यार करती थी।

38

बता दें कि 1973 में तनुजा ने बंगाली फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद ही तनुजा और शोमू अलग हो गए थे, हालांकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। कपल की दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं। काजोल की अजय देवगन से शादी हो चुकी है, तो वहीं तनीषा अपनी मां के साथ रहती हैं।

48

एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि जिंदगी में अगर आज वो एक अच्छी इंसान हैं तो वो सिर्फ बचपन में अपनी मां की सिखाई हुई चीजों की वजह से हैं। काजोल ने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें हर चीज एक एडल्ट की तरह समझाई है।

58

काजोल ने बताया था कि वो अपनी मां की पेरेंटिंग स्किल से पूरी तरह प्रभावित रही हैं। उनको लगता है कि अगर उन्होंने मां की तरह एक-चौथाई भी अपने बेटे और बेटी को पाला है, तो वो समझेगी कि उन्होंने अपने बच्चों को बेहतर तरीके से बड़ा किया। 

68

कुछ दिनों काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अजय देवगन से शादी करने का फैसला किया था तो उनके पिता शोमू मुखर्जी इस बात से काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी शादी के खिलाफ थे। इसके पीछे की वजह उनकी उम्र थी। दरअसल, उनके पापा नहीं चाहते थे कि वो 24 साल की उम्र में शादी करें।

78

काजोल के पिता चाहते थे कि वो शादी से पहले और भी काम कर लें। हालांकि, काजोल के फैसले पर उनकी मां तनुजा ने उनका पूरा साथ दिया था। काजोल ने बताया था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि उन्हें अपनी दिल की बात सुननी चाहिए। अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी, 1999 को शादी की थी।

88

कपल के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग है। वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल बेटी होने के बाद से कम ही फिल्मों में दिखाई देती है। वहीं, अजय देवगन लगातार फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, मैदान, द बिग बूल, चाणक्य, आरआरआर, गोलमाल 5, मईडे, थैंक गॉड है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos