भाई की शादी के बाद भाभी और मम्मी-पापा के साथ कुलदेवी के मंदिर पहुंचीं कंगना, हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद

मुंबई/उदयपुर। कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी गुरुवार सुबह  उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) के शीशमहल में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। इस दौरान कंगना के भाई अक्षत ने रितु सागवान के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद कंगना अपने माता-पिता और भइया-भाभी के साथ कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने पहुंचीं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 4:32 PM IST
17
भाई की शादी के बाद भाभी और मम्मी-पापा के साथ कुलदेवी के मंदिर पहुंचीं कंगना, हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद

इससे पहले कंगना के भाई अक्षत की शादी राजसी ठाटबाट के साथ उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई। भाई की शादी में कंगना ने करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

27

कंगना ने भाई की शादी में गुजराती बंधनी लहंगा पहना, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है। उनके इस लहंगे को बनाने में करीब सवा साल का वक्त लगा है। 

37

इस लहंगे के साथ ही कंगना ने भाई की शादी में करीब 45 लाख रु. की ज्वैलरी भी पहनी। इसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है। कंगना की डिमांड पर उदयपुर के होटल लीला पैलेस को रजवाड़ी थीम पर सजाया गया था।

47

बता दें कि शादी के लिए रनोट और सांगवान फैमिली 10 नवंबर को ही उदयपुर पहुंच गया था, जहां डिनर के बाद सभी ने पैलेस के आसपास बोटिंग को एन्जॉय किया।

57

11 नवंबर को कंगना के भाई अक्षत और रितु की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी। बता दें कि कंगना के चचेरे भाई करण की शादी भी हाल ही में हुई है। 

67

भाई की शादी में कंगना ने बैंगनी और गोल्डन रंग का लहंगा पहना। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा-सा मांग टीका, हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके से अपने लुक को कम्प्लीट किया। ओवरऑल कंगना का लुक एकदम रॉयल लग रहा था। 

77

शादी के दौरान मां आशा और बहन रंगोली के साथ एन्जॉय करतीं कंगना रनोट।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos