मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) 34 साल की हो गई हैं। 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पास स्थित सूरजपुर (भाबंला) में जन्मी कंगना अपने बोल्ड किरदार, बड़बोलेपन, एक्टिंग स्किल्स और फिर पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कंगना ने कुछ साल पहले वुमन्स डे के मौके पर दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे पैदा हुईं, तो उनके पेरेंट्स बिल्कुल भी खुश नहीं थे। मेरी बड़ी बहन रंगोली के जन्म के वक्त घरवाले खुश थे, लेकिन दूसरे बच्चे के तौर पर भी जब घर में लड़की हुई तो परिवार वाले निराश हो गए थे। कंगना के मुताबिक, उन्हें अनवॉन्टेड चाइल्ड माना जाता था।