इसके अलावा कंगना ने 'फैशन', 'वो लम्हें', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और मणिकर्णिका जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। मणिकर्णिका और पंगा के लिए उन्हें हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला है।