Kangana Ranaut ने सुनाई 20 किलो वजन बढ़ाने - घटाने की कहानी तो हजम नहीं कर पाए लोग, ऐसे खोली पोल

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी (Thalaivi) का ट्रेलर उनके बर्थडे यानी 23 मार्च को रिलीज होने वाला है। यह फिल्म तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और साउथ फिल्मों की सुपरस्टार रही जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है और उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट में बताया कि फिल्म के दौरान उन्हें क्या सबसे चैलेंजिंग लगा। लेकिन लोगों को इम्प्रेस करने के लिए कंगना का यह दांव उल्टा पड़ा गया और वे खुद के द्वारा शेयर की फोटोज के लिए जमकर ट्रोल हो गईं। कंगना ने ट्विटर पर ट्रेलर रिलीज के एक दिन पहले फिल्म के लिए अपने 20 किलो वजन को बढ़ाने और उसे तेजी से घटाने की कहानी सुनाई।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 11:50 AM IST

110
Kangana Ranaut ने सुनाई 20 किलो वजन बढ़ाने - घटाने की कहानी तो हजम नहीं कर पाए लोग, ऐसे खोली पोल

आपको बता दें कि कंगना के बर्थडे के मौके पर एक ही दिन चेन्नई और मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर खास तौर पर कंगना मौजूद रहेंगी और उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर भी मौजूद होंगे।

210

कंगना द्वारा शेयर फोटोज में पहली फोटो में वो एक फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं जबकि दूसरी में वह दक्षिण भारतीय मूवी की हीरोइन बनीं हैं। आखिरी फोटो में वो जयललिता के राजनीति में आने की बाद की इमेज को दिखा रही है।

310

उन्होंने फिल्म से तीन अलग-अलग गेटअप की फोटो शेयर करते हुए लिखा- थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च होने में एक दिन बाकी है। इस एपिक बायोपिक की शूटिंग में कुछ ही महीनों के अंदर 20 किलो वजन बढ़ाना फिर कुछ ही दिनों में कम करना अकेला चैलेंज नहीं था, जिसका मैंने सामना किया, कुछ घंटों में इंतजार खत्म हो रहा है, जया हमेशा के लिए आपकी होंगी।

410

कंगना द्वारा किए ट्वीट पर लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं क्योंकि इन फोटोज में कंगना साफ तौर पर बॉडी सूट पहने नजर आ रही हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कृप्या हमें भी वेट कम करने के टिप्स बताएं। एक ने तो साफ ही लिखा- बॉडीसूट दिख रहा है। एक अन्य ने लिखा- हमें आपकी फिल्म और एक्टिंग से मतलब है न कि वेट से। एक यूजर ने लिखा- साफ समझ आ रही है कि बॉडी सूट है। तो एक बोला- कितना झूठ बोलती है। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की।

510

कंगना ने 5 महीने पहले भी वेट गेन की बात सोशल मीडिया पर बताई थी। उन्होंने योग सेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- थलाइवी के लिए मैंने 20 किलो वजन बढ़ाया था। अब जबकि हम इसे कंप्लीट करने के करीब पहुंच गए हैं तो अपना पहले वाला साइज, फुर्तीलापन, मेटाबोलिज्म और फ्लेक्सिब्लिटी पाने की जरूरत है। जल्दी जागना और फिर जॉगिंग/ वॉक पर जाना। कौन-कौन मेरे साथ है?

610

थलाइवी को 23 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। ए. एल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म पहले 26 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते 7 महीने तक इसकी शूटिंग नहीं हो सकी। इसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी।

710

बता दें कि पिछले साल 4 अक्टूबर को कंगना ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म का प्रोडक्शन विष्णु वर्धन इंदुरी, शैलेष आर सिंह और हितेश ठक्कर ने मिलकर किया है। फिल्म में अरविंद स्वामी एमजीआर के रोल में नजर आएंगे। इसमें प्रकाश राज और भाग्यश्री भी नजर आएंगे।

810

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को लेकर डायरेक्टर विजय ने कहा- थलाइवी फिल्म एक ऐसी प्रभावशाली और करोड़ों लोगों की प्रेरणास्रोत रह चुकी जयललिता की जिंदगी की कहानी है। हम चाहते थे कि ट्रेलर का आयोजन भी भव्य हो। जया मैडम सिर्फ तमिलनाडु के लोगों के दिलों में ही नहीं बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी पूरे भारत में फैली थी, इसीलिए चेन्नई के साथ-साथ मुंबई में भी फिल्म के ट्रेलर इवेंट का आयोजन किया गया हैं। 

910

उन्होंने कंगना के बारे में कहा- वे एक अद्भुत एक्ट्रेस हैं जो हर किरदार को बहुत ही आसानी से निभा लेती हैं। थलाइवी के लिए कंगना ने जी तोड़ मेहनत की है और जया मैडम के हाव-भाव को खुद में उतारकर उसके साथ पूरा न्याय किया है।

1010

बता दें कि 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा सोमवार को हुई। नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इवेंट के दौरान 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। कंगना रनोट को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। वहीं, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी और धनुष को मिला। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos