खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

Published : Mar 23, 2022, 09:14 AM ISTUpdated : Mar 23, 2022, 12:52 PM IST

मुंबई. अपने विवादित बयानों और हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली कंगना रनोट (Kangana Ranaut) 35 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 मार्च 1987 को अम्बाला में हुआ था। कंगना बचपन से ही जिद्दी रही है और वे हमेशा वो ही करती थी जो वे चाहती थी। इसी वजह से घरवालों से उनके झगड़े भी होते रहते थे। आपका बता दें कि जब कंगना पैदा हुई तो उनके पेरेंट्स खुश नहीं थे। हालांकि, आज की बात करें तो उनके माता-पिता उनपर गर्व करते है। कंगना की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकीन कंगना आलीशान बंगले में अपने परिवार के साथ रहती है। कंगना के जन्मदिन के मौके पर आपको उनके शानदार घर की फोटोज दिखाने जा रहे हैं। नीचे देखें बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनोट के बंगले की इनसाइड फोटोज...

PREV
19
खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

आपको बता दें कि कंगना रनोट ने अपने सपनों का महल का मुंबई में नहीं बल्कि मनाली में बनवाया है। पहाड़ों और हरीभरी वादियों के बीच बना उनका ये आशियाना काफी खूबसूरत है। 

29

कंगना रनोट ने बॉलीवुड में काफी मेहनत करने के बाद अपना खुद का घर बनवाया था। पहले उन्होंने मनाली में जमीन खरीदी और फिर यहां शानदार बंगना बनवाया। वे अक्सर अपने घर की फोटोज शेयर करती रहती है।

39

कंगना रनोट के इस घर में रहने वाले हर फैमिली मेंबर के लिए अलग से रूम है। हर रूम को बहुत ही करीने से सजाया गया है। इतना ही नहीं हर कमरे के डेकोरेशन पर भी खास ध्यान दिया गया है। 

49

आपको जानकर हैरानी होगी कि कंगना रनोट के घर की सजावट दिल्ली के चोर बाजार से खरीदे गए सामान से भी की गई है। वहीं, दुबई से लेकर अन्य देशों से भी डेकोरेशन का सामान खरीदा गयाा। 

59

आपको बता दें कि कंगना के इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। उनके इस आलीशान घर का डेकोरेशन इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता ने किया है। शबनम ने घर को सजाते वक्त की हर पसंद का खासतौर पर ख्याल रखा है। 

69

कंगना रनोट के इस बंगले में डाइनिंग रूम, ड्राइंग रूम, फायर स्पेस, जिम और योगा करने के लिए रूम है। उन्होंने अपने घर को बाहर से यूरोपियन स्टाइल में बनवाया है। 

79

आपको बता दें कि कंगना रनोट करीब 94 करोड़ रुपए की मालकिन है। वे फिल्मों में काम करने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है और इसके जरिए वे हर साल करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई करती है। वे एंड्रोसमेंट से भी तगड़ी कमाई करती है। 

89

कंगना ने महज 21 साल की उम्र में अपनी अपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार खरीदी थी। आज उनके पास BMW 7 series से लेकर Mercedes Benz GLE SUV जैसी कई गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत  करोड़ों में है।

99

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली कंगना रनोट आना वाले समय कई सारी फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी अपकमिंग फिल्में सीता, टीकू वेड्स शेरू, इमली, धाड़क, तेजस, जया है। 

 

ये भी पढ़ें
आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर

तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स

Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप

इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल

छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories