बता दें कि संगीत सेरेमनी देर तक चली। इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी रंग जमाया। इन्होंने केसरिया बालम पधारो म्हारे देस... से मेहमानों की अगवानी की। इस बीच कंगना एक बार एक बार आओजी जमाई जी पावणा... पर डांस किया, फिर सूफी कलाम छाप तिलक सब छीन ली... पर मस्त होकर नाचती नजर आई।