जहां मुकेश अंबानी की बेटी का हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन उसी जगह हुई कंगना रनोट के भाई की रॉयल वेडिंग

मुंबई/ उदयपुर. कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी लेक सिटी उदयपुर में आज 12 नवंबर होने जा रही है। कंगना ने इसके लिए द लीला पैलेस के शीश महल को चुना है। इसे खूबसूरती से सजाया गया है। रनोट परिवार के सदस्य परिवार के साथ 10 नवंबर को ही यहां पहुंच गए थे। अक्षत की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी बुधवार को हुई। भाई की संगीत सेरेमनी में कंगना ने जमकर डांस किया। बता दें कि द लीला पैलेस होटल को 2019 में न्यूयॉर्क ट्रैवल मैगजीन द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल चुना गया था। कंगना ने द लीला पैलेस होटल को 14 नवंबर तक के लिए बुक किया है। इसी होटल में 2018 में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की बेटी ईशा अंबानी (isha ambani) की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए गए। अंबानी की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और फैमिली फ्रेंड्स शामिल हुए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 5:27 AM IST / Updated: Nov 15 2020, 10:24 AM IST
110
जहां मुकेश अंबानी की बेटी का हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन उसी जगह हुई कंगना रनोट के भाई की रॉयल वेडिंग

कंगना के भाई की शादी में कई वीवीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है। 12 नवंबर की सुबह अक्षत और रितु की शादी की रस्म होगी और शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
 

210

कंगना ने भाई की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शीश महल को राजस्थानी रंग दिया गया है। इसके लिए दक्षिण भारत, कोलकाता और विदेशों से भी फूल मंगवाए गए हैं।

310

इवेंट प्लानर और डेकोरेशन एक्सेल ट्री इवेंट के डायरेक्टर चंद्रवीर सिंह और ब्रिजेश परवानी ने बताया कि यह शादी राजस्थानी थीम पर हो रही है। यानी सजावट से लेकर खाने से लेकर सबमें राजस्थानी झलक है। यही वजह है कि होटल को रजवाड़ी स्टाइल में डेकोरेट किया है। वेडिंग का पीआर देख रहे चिराग मेहता के मुताबिक मेहंदी के कार्यक्रम में फूलों की सजावट की गई थी। यह प्रोग्राम लेक साइड में हुआ था। इससे बैकग्राउंड में पीछोला झील और पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा आता है।

410

बता दें कि संगीत सेरेमनी देर तक चली। इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी रंग जमाया। इन्होंने केसरिया बालम पधारो म्हारे देस... से मेहमानों की अगवानी की। इस बीच कंगना एक बार एक बार आओजी जमाई जी पावणा... पर डांस किया, फिर सूफी कलाम छाप तिलक सब छीन ली... पर मस्त होकर नाचती नजर आई।

510

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे लीला पैलेस के अंदर ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- भाई की शादी।

610

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी के प्री-वेडिंग इसी पैलेस में हुए थे, जहां कंगना के भाई की शादी हो रही है।

710

भाई और पापा के साथ फोटो क्लिक करवाती कंगना।

810

बहन रंगोली के साथ सेल्फी क्लिक करती कंगना।

910

भाई की संगीत सेरेमनी में गोल्डन लहंगा पहन कंगना ने खूब डांस किया।

1010

मां आशा के साथ भी कंगना ने जमकर ठुमके लगाए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos