भाई की वरमाला में खिलखिलाकर हंसी कंगना रनोट, ननद को हंसता देख नई नवेली दुल्हन ने भी लगाया खूब ठहाका

मुंबई/ उदयपुर. कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को हुई। अक्षत ने कुछ समय पहले ही अपनी मंगेतर रितु के साथ फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे। कंगना ने भाई की शादी के लिए द लीला पैलेस के शीश महल को चुना है। शादी में परिवार और कुछ दोस्त शामिल हुए। भाई की शादी में कंगना बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने बैगनी और गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। बड़ा सा मांग टीका, हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके से उन्होंने अपने लुक को कम्पीलिट किया। ओवरऑल कंगना का लुक एकदम रॉयल लगा। भाई की वरमाला के दौरान कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं था। जब वे खिलखिलाकर हंसी तो नई नवेली दुल्हन भी अपनी ननद को देख ठहाका लगाकर हंस दी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 7:12 AM IST / Updated: Nov 16 2020, 10:04 AM IST
110
भाई की वरमाला में खिलखिलाकर हंसी कंगना रनोट, ननद को हंसता देख नई नवेली दुल्हन ने भी लगाया खूब ठहाका

कंगना और रंगोली ने अपने भाई की शादी के जुड़े कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। इन फोटोज में कंगना, उनकी मां आशा, बहन रंगोली, भांजा पृथ्वी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

210

अक्षत और रितु सांगवान की शादी की थीम राजस्थानी रजवाड़ी रखी गई है, जिसके लिए होटल को राजस्थानी थीम पर सजाया गया। साथ ही राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई।

310

शाम को अक्षत और रितु की शादी का रिसेप्शन उदयपुर के द लीला पैलेस में आयोजित होगा। इस दौरान खाने में देशी विदेशी व्यंजनों के साथ राजस्थानी व्यंजनों भी शामिल होंगे।

410

अक्षत और रितु की शादी के बाद रनौत परिवार के सदस्य कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने भी जाएंगे। बता दें कि उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर जगत गांव में रनौत परिवार की कुलदेवी का स्थान है। जहां अक्षत की शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए रनौत परिवार के जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

510

फैमिली के साथ कंगना रनोट फोटो क्लिक करवाती हुई।

610

फेरों से पहले भाई अक्षत को सेहरा पहनाती कंगना।

710

भांजे पृथ्वी को गोद में लिए कंगना।

810

मां आशा के साथ पोज देती कंगना।

910

नई-नई मामी के साथ नजर आया कंगना का भांजा।

1010

बहन रंगोली और मां आशा के साथ पोज देती कंगना।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos