कंगना रनोट को याद आया बचपन, किचन में पैरेंट्स से छुपकर मुरब्बा खाती आईं नजर, PHOTOS

Published : Oct 24, 2020, 09:06 AM IST

मुंबई. बी-टाउन में अपनी बेबाकी बोल को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने ट्विटर पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस समय एक्ट्रेस मनाली में अपने पैरेंट्स के घर पर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। दरअसल, कंगना के घर पर इन दिनों शादी का माहौल चल रहा है। अब ऐसे में उन्हें अपने बचपन के दिन याद आए हैं, जब बच्चा पैरेंट्स से छुप कर किचन में जाकर अपनी पसंदीदा चीज को खाता है। उसी तरह एक्ट्रेस ने भी ये काम कर पुरानी याद को ताजा किया है...  

PREV
16
कंगना रनोट को याद आया बचपन, किचन में पैरेंट्स से छुपकर मुरब्बा खाती आईं नजर, PHOTOS

कंगना रनोट ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में मुरब्बा है, दूसरी तस्वीर में वह मुरब्बा खा रही हैं और तीसरी तस्वीर में पेड़ पर लगे नींबू नजर आ रहे हैं। 

26

इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,'माता पिता के घर पर अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए। गलगल खट्टा को बहुत सारी हरी मिर्चों, ताजे धनिए, चीनी और नमक में मिला दिया जाता है। ये आपकी नर्व्स में इतना तेज स्पंदन भेजता है जिसे आप संभाल भी नहीं पाएंगे। हाहाहा इसे आजमाइए।'

36

बीते दिनों कंगना रनोट अपने भाई की शादी के फंक्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही थीं। उनके एक भाई की शादी हुई है और दूसरे भाई की शादी अगले महीने नवंबर में हैं।

46

बता दें, इन सभी के अलावा कंगना पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस अपनी आवाज बुलंद करने को लेकर भी चर्चा में रही थीं। उन्होंने एक्टर के परिवार को सपोर्ट किया और न्याय दिलाने की लगातार मांग करती रही थीं।

56

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर ड्रग्स मामले को लेकर भी जमकर आवाज उठाई थी और सिनेमा इंडस्ट्री की गटर तक से तुलना कर डाली थी। इसके लिए कई स्टार्स ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया था। 

66

वहीं, अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना को आखिरी बार डायरेक्टर अश्विवी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' में देखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। अब वो 'थलाइवी', 'तेजस' और 'धाकड़' जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं। इन मूवीज की तैयारी में भी एक्ट्रेस जुट चुकी है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories