Published : Jun 09, 2022, 11:36 AM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 12:38 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें मामूल हैं कि लाइमलाइट में कैसा बना रहा जाता है और इन्हीं में से एक हैं कंगना रनोट (Kangana Ranaut)। वैसे तो कंगना की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) सुपरफ्लॉप साबित हुई लेकिन फिर भी उनके हौसले बुलंद है। इसी बीच कंगना ने अपने नए घर की फोटोज शेयर की है, जिसे देखकर फैन्स के साथ सेलेब्स की आंखें भी फटी की फटी रह गई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मनाली वाले नए घर की ढेर सारी इनसाइड फोटोज शेयर की है, जो काफी शानदार है। उन्होंने ये भी बताया कि इस बार उन्होंने अपने घर को अलग तरीके से डिजाइन करवाया है। नीचे देखें कंगना रनोट के मनाली वाले नए घर की कुछ बेहतरीन इनसाइड फोटोज...
कंगना रनोट ने कुछ मिनट पहने अपने मनाली वाले नए घर की फोटोज शेयर कर बताया कि उन्होंने एक नया घर बनवाया है।
210
कंगना रनोट ने बताया कि उनका नया पुराने वाले घर का एक्सटेंशन है लेकिन इस घर को उन्होंने ट्रेडिशनल लुक दिया है।
310
कंगना रनोट के इस घर में एक बड़ी सी दीवार पर कई तरह की पेटिंग्स लगाई है। उन्होंने बताया ये दीवार खास है और इस पर हिमाचल की विभिन्न परंपरा को दिखाया गया है।
410
कंगना रनोट ने फोटोज शेयर कर लिखा- मैंने एक नया घर बनाया, यह मनाली में मेरे मौजूदा घर का विस्तार है, लेकिन इस बार इसे नदी के पत्थर, स्थानीय स्लेट और लकड़ी से बनी पहाड़ी शैली से डिजाइन करवाया है।
510
उन्होंने अपनी बात तो आगे बढ़ाते हुए लिखा- मैंने हिमाचली पेंटिंग, बुनाई, कालीन, कढ़ाई और लकड़ी की करिगिरी को भी शामिल किया है।
610
कंगना रनोट ने आगे लिखा- देखिए, इन तस्वीरों को भी एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली हिमाचली फोटोग्राफर ने क्लिक किया है @photovila1.
710
कंगना रनोट ने इस घर में बिलियर्ड्स खेलने के लिए टेबल भी लगाई है। इस रूम को भी उन्होंने खासतौर पर ट्रेडिशनल लुक ही दिया है।
810
कंगना रनोट ने अपने नए के बेडरूम्स को भी खास लुक दिया है। उन्होंने हर बेडरूम का इंटीरियर और कलर डिफरेंट रखा है।
910
कंगना रनोट एक ये फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे खुद अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर पहाड़ी एरिया का खूबसूरत नजारा देखती नजर आ रही है।
1010
इस फोटो में देख सकते है कि कंगना रनोट का घर बाहर से किस तरह दिखाई देता है। उन्होंने अपने घर के बाहर का लुक भी पारंपरिक हिमाचली स्टाइल वाले घर की तरह रखा है।